नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की महिला फ्रेंचाइजी टीम अपने लगातार दूसरे फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम को लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचने का इरादा लेकर उतरेंगी.
लीग चरण में पांच जीत और तीन हार के साथ मुंबई का रिकॉर्ड आरसीबी से बेहतर रहा है. आरसीबी ने हालांकि अपने आखिरी लीग मैच में उसे आसानी से सात विकेट से हराया था। मुंबई की टीम इसे महज एक खराब दिन मान रही है. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी कोच देविका पलशिकर ने कहा, ‘‘ मैंने टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखी है. अगर हम पिछले मैच को छोड़ दें, तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन यह ठीक है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगले मैच के लिए तैयार हैं. यह (आरसीबी के खिलाफ खराब प्रदर्शन) एलिमिनेटर से पहले हुआ था इसलिए हम इसे एक अच्छे संकेत के रूप में ले रहे हैं.’
आरसीबी ने पिछले साल की तुलना में काफी सुधार किया है, लेकिन स्मृति मंधाना की अगुवाई की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है. उसने चार मैच में जीत और इतने में ही हार का सामना करना पड़ा. टीम के मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स ने इस मुकाबले में खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी.
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर वास्तव में उत्साहित हैं. अलग अलग मैचों में विभिन्न खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को यहां तक पहुंचाया. हम हालांकि इस दौरान कभी भी पूर्णता के करीब नहीं थे. हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उम्मीद है कि हम शुक्रवार को कुछ अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.’’
दोनों टीमों के बीच चार मैचों में तीन का परिणाम मुंबई के पक्ष में रहा है. इस मैच का विजेता रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा.
.
Tags: Harmanpreet kaur, Mumbai indians, Royal Challengers Bangalore, Smriti mandhana
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 05:26 IST