WPL 2024 : अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, बस टीम को करना होगा ये काम

नई दिल्ली:

WPL 2024 : वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. टूर्नामेंट के 17वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एक बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम का अब टॉप-3 में पहुंचना भी मुश्किल हो चुका है. अभी तक ये टीम खेले गए 7 मैचों में चौथा मैच गंवा चुकी है. ऐसे में अब यदि इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें किस्मत का साथ चाहिए होगा. वरना, RCB के लिए टॉप-3 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. 

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो चला है. लेकिन, अभी भी ये असंभव नहीं हुआ है. असल में, अभी भी आरसीबी के पास अंतिम-3 में पहुंचने का एक मौका बाकी है. हां, लेकिन, उसके लिए RCB को मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाने वाला अपना आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना होगा. इतना ही नहीं, इसके अलावा उन्हें ये दुआं करनी होगी कि यूपी वॉरियर्स की टीम बड़े अंतर से मैच ना जीते और अगर वह अपना आखिरी लीग मैच हार जाए, तब तो RCB की राह और भी आसान हो जाएगी. 

बताते चलें, आईपीएल 2024 के लिए 3 टीमों को क्वालीफाई करना है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए अपनी-अपनी टिकट कटा चुकी है. ऐसे में अब आखिरी यानि चौथे पायदान के लिए 2 टीमों यानि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच जंग होने वाली है. बताते चलें, आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच मुंबई इंडियंस के साथ 12 मार्च को खेलेगी. 

RCB और यूपी के बीच है प्लेऑफ में पहुंचने की जंग

अब तक खेले गए 7 मैचों में से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं. इस तरह 6 अंकों के साथ ये टीम +0.027 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं यूपी वॉरियर्स भी 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है, लेकिन उनका नेट रन रेट RCB से खराब है, क्योंकि NRR -0.365 है. इसके अलावा गुजरात जायंट्स की टीम आखिरी यानि 5वें नंबर पर है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो चुका है. हालांकि, अब तक आधिकारिक रूप से ये टीम टॉप-4  से बाहर नहीं हुई है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *