WPL 2023: Sophie Devine ने ठोक डाला टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का, खुद ही रह गईं दंग, देखें वीडियो

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। जो आरसीबी वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपने खराब प्रदर्शन से आलोचना झेल रही थी, उसी टीम ने शनिवार को ऐसी विस्फोटक जीत दर्ज की कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने महज 15.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

सोफी डिवाइन ने खेली आतिशी पारी

जायंट्स की ओर से दिए गए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने आतिशी पारी खेलकर रनों की बारिश कर दी। डिवाइन ने महज 36 गेंदों में 9 चौके-8 छक्के ठोक 275 की स्ट्राइक रेट से 99 रन ठोक डाले। हालांकि वे सेंचुरी से महज एक रन से चूक गईं, लेकिन उन्होंने टीम को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डिवाइन का तूफान देख जायंट्स की गेंदबाज दंग रह गईं। उन्होंने टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का ठोक रिकॉर्ड बनाया। खास बात यह है कि डिवाइन इस छक्के को ठोक खुद ही दंग रह गईं। वह बॉल को हवा में घूमता देख आश्चर्यचकित रह गईं, मानो उन्हें खुद ही यकीन न हुआ हो।

डिवाइन का ये छक्का देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

ठोक डाला सबसे लंबा छक्का

ये नजारा 9वें ओवर में देखने को मिला। तनुजा कंवर ने जैसे ही डिवाइन को गेंद डाली, वे क्रीज से आगे बढ़ते हुए आईं और बल्ले का मुंह खोलकर लॉन्ग ऑन की ओर ऐसा करारा छक्का कूटा कि स्टेडियम में खलबली मच गई। डिवाइन का ये गगनचुंबी छक्का 94 मीटर दर्ज किया गया। इस तरह बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे लंबा छक्का ठोकने का रिकॉर्ड बनाया। ये छक्का ठोक डिवाइन ने सनसनी मचा दी। इसके बाद अगली ही बॉल पर चौका, फिर दो छक्के ठोक डिवाइन ने तनुजा कंवर को जमकर कूट डाला। इससे पहले डिवाइन ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे ही ओवर से कूटना चालू कर दिया। उन्होंने दूसरे ओवर में 6,4,4,6,4 ठोक अपने इरादे जता दिए थे। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *