शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी समेत पूरे बुंदेलखंड में हड्डियों से जुड़ी एक बीमारी लोगों में फैलती जा रही है. इस बीमारी का नाम है ओस्टियोपोरोसिस. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें वक्त के साथ हड्डियां कमजोर हो जाती है. अधिकतर लोग इसके बारे में पता नहीं कर पाते हैं, झांसी में इसको टेस्ट करने की सुविधा नहीं है. लेकिन, 20 अक्टूबर को विश्व ओस्टियोपोरोसिसदिवस पर झांसी में इस बीमारी को टेस्ट करने की निःशुल्क सेवा दी जा रही है.
झांसी ऑर्थोपेडिक क्लब द्वारा 20 अक्टूबर झांसी के बीकेडी चौराहा के पास स्थित आईएमए भवन में लोगों को ओस्टियोपोरोसिसका निःशुल्क जांच किया जाएगा. इसके लिए खास तौर पर लखनऊ और दिल्ली से मशीन मंगाई गई है. आम तौर पर इस टेस्ट को करवाने का खर्च 2500 से 3500 रुपए तक आता है.
ऐसे कराएं पंजीकरण
लेकिन, 20 अक्टूबर को यह टेस्ट बिल्कुल मुफ्त होगा. इस कैंप के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है. ऑफलाइन पंजीकरण झांसी के बंसल हॉस्पिटल में किया जाएगा.
युवाओं में बढ़ रही ये समस्या
झांसी ऑर्थोपेडिक क्लब के डॉ. मयंक बंसल ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अक्सर यह देखने को मिलता है कि उनकी रीढ़ की हड्डी आगे की तरफ झुक जाती है. आजकल यह समस्या युवाओं के साथ भी होने लगी है.
अधिक से अधिक लोग करवाए जांच
इसके साथ ही कई लोगों की हड्डी गिरने पर आसानी से टूट जाती है. यह सब ओस्टियोपोरोसिसके लक्षण है. इनकी मुफ्त जांच करने के लिए ही यह कैंप आयोजित किया जा रहा है. हमारी लोगों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपनी जांच करवाएं.
.
Tags: Health, Jhansi news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 09:54 IST