World Cup: SA जीतकर भी खुश नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ करना पड़ा संघर्ष, सेमीफाइनल से पहले खतरे की घंटी

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में एक और जीत दर्ज की. टूर्नामेंट के 42वें मैच में शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया. यह टीम की 9 मैचों में 7वीं जीत है. टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. लेकिन नॉकआउट मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बैटर्स के खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 244 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को 47.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. रासी वान डर डुसेन 76 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. डुसेन प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में 16 नवंबर को ईडन गार्डंस में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान तेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. लेकिन 2 रन के भीतर दोनों ओपनर बैटर पवेलियन लौट गए. बावुमा 23 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान का शिकार हुए. वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने डिकॉक को 41 रन के स्कोर पर आउट किया. एडेन मारक्रम ने 25 तो हेनरिक क्लासेन ने 10 रन बनाए. डेविड मिलर ने भी 24 रन बनाए. टीम के 5 विकेट 182 रन पर गिर गए थे.

फेहलुकवायो और डुसेन ने दिलाई जीत
5 विकेट गिरने के बाद लगा कि एक बार फिर चेज करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम परेशान हो सकती है. लेकिन रासी वान डर डुसेन और एंडिले फेहलुकवायो ने छठे विकेट के लिए नाबाद 65 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी. डुसेन 95 गेंद पर 76 रन बनाकर नाबाद रहे. 6 चौके और एक छक्के लगाए. वहीं फेहलुकवायो ने 37 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए. 1 चौके और 3 छक्के जड़े.

ICC ने वर्ल्ड कप के बीच श्रीलंका बोर्ड को किया सस्पेंड, वजह भी बताई, अब खिलाड़ियों का क्या होगा?

इससे पहले अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान को 244 रन तक पहुंचाया. अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में सिमट गई. ओमरजई ने टूर्नामेंट में अच्छी लय जारी रखते हुए 107 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के जड़े, हालांकि वह अपने पहले वनडे शतक से चूक गए. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे रहे. उन्होंने 4 विकेट झटके. 9वें नंबर पर उतरे नूर अहमद ने भी 26 रन बनाए. लुंगी एंगिडी और केशव महाराज को भी 2-2 विकेट मिले.

Tags: Afghanistan, South africa, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *