World Cup Final: 20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया में फाइनल, सचिन-जहीर की गलतियों से क्या सबक ले सकते हैं रोहित-बुमराह

नई दिल्ली. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है. 19 नवंबर को होने वाले फाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होनी है. इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आए थे, तब कंगारू टीम को जीत मिली थी. अब फिर 20 साल बाद दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने 5 खिताब जीते हैं. टीम इंडिया ने 2 बार 1983 और 2011 में खिताब जीता है. मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया अब तक अपराजेय है और लगातार 10 मैच जीत सकी है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार 8 मैच जीत चुकी है. 2003 में हुए फाइनल की बात करें, तो टीम इंडिया को इस बार 3 गलतियों से बचना होगा. इसके अलावा माइंड गेम भी काफी अहम रहेगा.

वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें, तो पहला ओवर हमेशा अहम रहता है. 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाज जहीर खान ने पहले ही ओवर में 15 रन दे दिए थे. इस तरह से टीम की लय ही बिगड़ गई थी. दूसरी ओर बल्लेबाजी के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले ओवर में तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का शिकार हो गए थे. इसके बाद पूरी टीम ही दबाव में आ गई थी. मैच से पहले ही मैक्ग्रा ने कह दिया था कि सचिन को लेकर वे चिंतित नहीं हैं और वे उन्हें आउट कर देंगे. बाद में ऐसा हुआ भी था. इतना ही नहीं टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे थे. दूसरी ओर कंगारू टीम के अधिकतर खिलाड़ी 1999 का वर्ल्ड कप जीतकर आ रहे थे. ऐसे में उनके पास अनुभव भी था.

10 गेंद डाली थी पहले ओवर में
2003 फाइनल का पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने डाला था. इस ओवर में उन्होंने 10 गेंद डाली थी. ओवर में उन्होंने 2 नोबॉल और 2 वाइड गेंद डाली. ओवर में कुल 15 रन बने थे. वहीं बल्लेबाजी के दौरान 5वीं गेंद पर सचिन तेंदुलकर ग्लेन मैक्ग्रा का शिकार हो गए थे. यानी दोनों ही पारियों में भारतीय टीम की शुरुआत बिगड़ गई थी.

World Cup Final: 20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया में फाइनल, सचिन-जहीर की गलतियों से क्या सबक ले सकते हैं रोहित-बुमराह

रोहित को खेलनी होगी लंबी पारी
रोहित शर्मा को फाइनल मैच में रिकी पोंटिंग की तरह लंबी पारी खेलनी. कप्तान पोंटिंग 2003 के फाइनल में नंबर-3 पर उतरे थे और 121 गेंद पर 140 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 4 चौका और 8 छक्का लगाया था. पोंटिंग ने पहले 50 रन 74 गेंद पर बनाए थे. यानी शुरुआत संभलकर की. अगली 47 गेंद पर उन्होंने 90 रन जड़ दिए थे. यानी 200 के स्ट्राइक रेट से अंतिम ओवर्स में रन बटाेरे. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस पारी से सीख ले सकते हैं. वे वनडे क्रिकेट में लंबी पारी खेल भी चुके हैं. 3 दोहरे शतक इसके गवाह हैं.

ICC Cricket World Cup Final 2023: रोहित के पास धोनी और कपिल देव के क्लब में शामिल होने का मौका

स्टार्क से रहना होगा सावधान
भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से सावधान रहना होगा. वे वर्ल्ड कप के लीग मैच में अधिक प्रभावी नहीं दिखे, लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में वे रंग में लौटे और 3 विकेट लिया. उन्होंने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिला दी थी. रोहित हर मैच में टीम को तेज शुरुआत दिलाते रहे हैं. लेकिन फाइनल जैसे बड़े मैच में रोहित के लिए तेज शुरुआत से अधिक अहम टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना होगा.

Tags: Australia, Rohit sharma, Team india, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *