ICC Cricket World Cup 2023 Latest News: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर दो बजे से फाइनल मुकाबला शुरू होगा. भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में क्रिकेट प्रशंसक अलग-अलग अंदाज में प्रार्थना कर रहे हैं.
इसी बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी इंडियन टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है.
क्या बोलीं सोनिया गांधी?
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘प्रिय टीम इंडिया, मैं इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए सबसे पहले आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी. आपने देश का नाम लगातार रौशन किया है और हमें सामूहिक रूप से खुश एवं गौरवान्वित होने का कारण दिया है’.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष गांधी ने कहा, ‘‘और अब जब आप इस साल फाइनल मैच के मुकाबले के लिए तैयार हैं, तो पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है. मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं. आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं. टीम इंडिया को शुभकामनाएं. जय हिंद.’’
गांधी ने कहा कि भारतीय टीम की फाइनल तक की यात्रा प्रेरणादायक रही है और इसने मूल्यवान सबक दिए हैं, जो क्रिकेट के मैदान से परे भी अहमियत रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये सबक एकता, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और खुद पर अटूट विश्वास से जुड़े हैं’.
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मोहम्मद शमी को योगी सरकार ने क्या गिफ्ट दिया? एक नहीं दो-दो तोहफा
एक भी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया
आपको बता दें कि 5 अक्टूबर अहमदाबाद में ही विश्व कप 2023 टूर्नामेंट का आगाज हुआ था और अब समापन भी यहीं होगा. दो बार के विश्व कप विजेता भारत और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला होगा. भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया को भी छह विकेट हरा चुकी है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करने से पहले दो हार के साथ शुरुआत की लेकिन लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. इस वेन्यू पर वनडे मैचों में भारत का जीत प्रतिशत 58 है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह 67 प्रतिशत है. पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप फाइनल में भिड़े थे, तो यह टूर्नामेंट के 2003 संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स, जोहान्सबर्ग में हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से जीत हासिल की थी.

आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैच में अहमदाबाद में 2011 में भिड़े थे, जहां जीत भारत की हुई थी. (इनपुट- भाषा और आईएएनएस से)
.
Tags: Icc world cup, Indian Cricket Team, Rohit sharma, Sonia Gandhi, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 07:49 IST