World Cup 2023 Updated Points Table: पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने के बाद अफगानिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में लगाई बड़ी छलांग

World Cup 2023 Updated Points Table: पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने के बाद अफगानिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में लगाई बड़ी छलांग

Update ODI WC 2023 Points Table

ODI World Cup Points table Update:  वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर किया. पाकिस्तान पर जीत के साथ ही अफगानिस्तान टीम को चार पायदान का फायदा हुआ है और अब वो 5 मुकाबले में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 पॉइंट्स और -0 ,969 नेट रन रेट के साथ आखिरी पायदान से सीधे छठे पायदान पर पहुंच गई है. तो वही पाकिस्तान टीम हार के बाद भी पॉइंट्स टेबल पर 5वें पायदान पर बरकरार है. पाकिस्तान के पास अब -0.400 नेट रन रेट है. पाकिस्तान ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिनमे 2 में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड पर मिली जीत ने भारत को प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया था. अब भारतीय टीम इस समय नंबर वन टीम है. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

भारतीय टीम अबतक इस वर्ल्ड कप में 5 मैच खेली है और सभी 5 मैच जीतने में सफल रही है. भारत के पास अब +1.353 नेट रन रेट है तो वहीं कीवी टीम ने अबतक 5 मैच खेले हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के पास +1.481 का नेट रन है. भारत की इस शानदार जीत ने दूसरी टीमों के लिए नंबर 3 और नंबर 4 की जंग को दिलचस्प बना दिया है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका दिखाई देती है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 4 में से 3 मैच जीत 6 प्वाइंट्स और +2.212 का नेट रनरेट हासिल किया है. वहीं लिस्ट में अंत में यानी चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज़ है, जो 4 में 2 मैच जीत 4 प्वाइंट्स हासिल कर चुकी है. हालांकि कंगारू टीम का नेट रनरेट निगेटिव (-0.193) में है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम ऐसी है जो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे आगे हैं. इसके अलावा इस समय नंबर 3 पर साउथ अफ्रीकी टीम है जिसने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है.

अफ्रीकी टीम ने अबतक 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 में उसे जीत मिली है. 6 प्वाइंट्स और +2.212 का नेट रनरेट के साथ अफ्रीकी टीम तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 4 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत हासिल की है. 4 प्वाइंट्स हासिल करने में सफल रही है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेट रन रेट माइनस हैं जो यकीनन इस टीम के लिए चिंता का विषय है. कंगारू टीम का नेट रनरेट (-0.193) है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *