World Cup 2023 LIVE Update: पाकिस्तान आज करो या मरो के मैच में उतरेगा, साउथ अफ्रीका की नजर नंबर-1 पर

World Cup 2023 LIVE Update: बाबर आजम के लिए आज के दिन बेहद अहम है. वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका चेन्नई में आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान की टीम पहले ही 3 मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में उसे सेमीफाइनल की रेस से में बने रहने के लिए अब बचे चारों मैच जीतने हैं. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम 5 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है. टीम आज का मुकाबला जीतने में सफल रही, तो टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. उसका नेट रनरेट टीम इंडिया से अच्छा है. दूसरी ओर श्रीलंका ने गुरुवार को खेले गए एक मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लिश टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है. शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद उसे लगातार 3 हार मिल चुकी है. हार के बाद बाद कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठ रहे हैं. टीम के गेंदबाज भी अब तक खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. आज होने मैच से तेज गेंदबाज हसन अली बाहर हो गए हैं. उन्हें बुखार है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को भले ही नीदरलैंड्स के खिलाफ हार मिली, लेकिन अन्य बड़ी टीमों के खिलाफ उसे जीत मिली है.

साउथ अफ्रीका ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के बैटर खासकर क्विंटन डिकॉक, एडेन मारक्रम, रासी वान डर डुसेन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. डिकॉक 3 शतक जड़ चुके हैं.

अधिक पढ़ें …

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *