World Cup 2023 Live Update: ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 9वीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में कंगारू टीम ने अफगानिस्तान पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 91 रन पर गिर गए थे. ऐसे में लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम एक और उलटफेर कर देगी. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. भारत और साउथ अफ्रीका ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है. टूर्नामेंट के एक मैच में आज इंग्लैंड और नीदरलैंड्स भिड़ेंगे. इंग्लिश टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. दूसरी ओर नीदरलैंड्स की उम्मीद अभी भी कायम है.
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम मौजूदा सीजन में अब तक 7 में से एक ही मैच जीत सकी है. 6 में उसे हार मिली है. वहीं नीदरलैंड्स 7 में से 2 मैच जीते हैं. ऐसे में इंग्लिश टीम अंतिम 2 मैच में जीत में अच्छा प्रदर्शन करके टूर्नामेंट से जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी. आज का मैच पुणे में होना है. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया है. ऐसे में जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच की बात करें, तो इब्राहिम जादरान के शतक के पर दम पर अफगान टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 291 रन बनाए. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लग रहा था कि कंगारू टीम लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी. लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 7 विकेट लेकर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंद पर नाबाद 201 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए. 33 रन के स्कोर पर मुजीब उर रहमान ने मैक्सवेल का आसान कैच टपका दिया था.