नई दिल्ली. अहमदाबाद में हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच को लेकर हर भारतीय को काफी उम्मीदें थी. हालांकि इस खेल में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप विजेता बना. बता दें कि इस मैच को शाहरुख खान और रणवीर सिंह ने लाइव देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हुए थे. अब मैच देखने के बाद इन दोनों सितारों ने पोस्ट शेयर किया है.
बता दें कि रविवार को हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच देखने के लिए शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हुए थे. उनके साथ पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान संग देखे गए. जबकि रणवीर सिंह अपनी वाइफ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संग स्पॉट किये गए.
शाहरुख खान ने की मेन इन ब्लू की सराहना
वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारतीय टीम की हौसला अफजाई की.
उन्होंने लिखा, ‘जिस तरह से भारतीय टीम ने यह पूरा टूर्नामेंट खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई. यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं. दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ…लेकिन क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद…आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं. प्यार और इज़्ज़त.आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं.’
शाहरुख खान के अलावा रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारतीय टीम के लिए लिखा,’कुछ उतार-चढ़ाव, कुछ अच्छे दिन, कुछ बुरे दिन. कुछ जीत, कुछ हार. वह खेल है. यही जीवन है. हम सभी निराश हैं, लेकिन आइए अपना सब कुछ देने के लिए अपने लड़कों की सराहना करें.’
.
Tags: Cricket, Ranveer Singh, Shah rukh khan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 10:21 IST