Israel Trolled Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत की जीत की खुशी सिर्फ देशवासियों को ही नहीं बल्कि इजरायल (Israel) को भी हुई. भारत में इजरायल के राजदूत ने भारत को जीत की बधाई दी और पाकिस्तान पर तंज कसा. पूरा भारत पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत के जश्न में डूबा हुआ है और इस जश्न में भारत के साथ वो देश में भी खड़ा हो गया है जो खुद जंग के मैदान में आतंकियों पर एक के बाद एक हमले कर रहा है. जी हां पाकिस्तान पर भारत की इस जीत से इजरायल भी बेहद खुश है. भारत में इजरायल के राजदूत ने इस जीत के लिए टीम को बधाई दी.
इजरायल ने पाकिस्तान पर कसा तंज
भारत में इजरायल के राजदूत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें खुशी है कि क्रिकेट विश्वकप 2023 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया. भारतीय मित्रों ने मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दिखाई. इससे हम बेहद भाव विभोर हैं.
पाकिस्तानी क्यों हुए ट्रोल?
बता दें कि हमास का जिक्र इस ट्वीट में इसलिए भी आया क्योंकि श्रीलंका पर मिली जीत के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस जीत को फिलिस्तीन के नाम किया था. इस पोस्ट के लिए रिजवान काफी ट्रोल हुए थे, लेकिन भारत के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने इसे फिलिस्तीन को समर्पित नहीं किया.
भारत के सामने टोटल सरेंडर
गौरतलब है कि विश्व कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे और मैच का नतीजा फिर एक बार वही था जो बीते सात मुकाबलों में रहा है यानी भारत की जीत और पाकिस्तान की हार. ये जश्न उस आठवीं जीत का है जो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में दर्ज की है. कहीं ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने सड़कों पर जश्न मनाया. तो दूसरी ओर कई लोगों ने दिवाली से पहले ही दिवाली मना ली. 50-50 ओवर के फॉर्मेट में पाकिस्तान ने फिर एक बार भारत के सामने टोटल सरेंडर कर दिया. भारत ने पाकिस्तान को बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों ही चीजों में बुरी तरह रौंद डाला.
जान लें कि 191 रन का टारगेट पहले ही भारत के लिए कोई मुश्किल काम नहीं था और रोहित शर्मा की पारी ने तो पाकिस्तान की वापसी के सारे रास्ते ही बंद कर दिए और भारत ने आखिर में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी. गुजरात, यूपी और एमपी के मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया की पीठ थपथपाई है.