World Cup 2023 में आज एक बड़ा रिकॉर्ड बनना तय, जानें क्‍या है यह

हाइलाइट्स

वर्ल्‍डकप 2023 में अब तक 463 छक्‍के लग चुके
एक छक्‍का लगते ही टूटेगा सर्वाधिक 6 का रिकॉर्ड
वर्ल्‍डकप 2015 में लगाए गए थे 463 छक्‍के

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में सोमवार को एक बड़ा रिकॉर्ड बनना तय है. टूर्नामेंट के 38वें मुकाबले में आज दो एशियाई टीमों बांग्‍लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) एक-दूसरे का मुकाबला करेंगी.आज के मैच में किसी एक वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍कों का रिकॉर्ड बनना तय है. किसी एक वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍के (463) वर्ष 2015 के वर्ल्‍डकप में लगे थे. इस वर्ल्‍डकप (2023) के 37 मैचों में ही अब तक इतने छक्‍के लग चुके हैं यानी बांग्‍लादेश-श्रीलंका मैच में एक छक्‍का लगते ही मौजूदा वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍के लगने का रिकॉर्ड बन जाएगा.

मौजूदा वर्ल्‍डकप को मिलाकर दो वर्ल्‍डकप ही ऐसे हैं जिसमें अब तक 400 से अधिक छक्‍के लगे हैं. 2015 के वर्ल्‍डकप में 463 छक्‍कों के साथ क्रिकेटप्रेमियों को छक्‍कों की जोरदार बारिश देखने को मिली थी. इन दो वर्ल्‍डकप के अलावा 2007 और 2019 के इस टूर्नामेंट में छक्‍कों की संख्‍या 350 से अधिक थी, वर्ष 2007 के वर्ल्‍डकप में 373 और 2019 के वर्ल्‍डकप में 357 छक्‍के लगे थे.

WC: वर्ल्ड चैंपियन की हार पर देश में हाहाकार, पूरे क्रिकेट बोर्ड की छुट्टी

किस वर्ल्‍डकप में कितने छक्‍के लगे
1975: 28 छक्‍के
1979: 28 छक्‍के
1983: 77 छक्‍के
1987: 126 छक्‍के
1992: 93 छक्‍के
1996: 148 छक्‍के
1999: 153 छक्‍के
2003: 266 छक्‍के
2007: 373 छक्‍के
2011: 258 छक्‍के
2015: 463 छक्‍के
2019: 357 छक्‍के

मैं क्यों बधाई दूं…’ कोहली के शतक पर श्रीलंकाई कप्तान ने कही चुभने वाली बात

रोहित हैं इस वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍के लगाने वाले बैटर
मौजूदा वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड इस समय भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर है जो टूर्नामेंट के 8 मैचों में अब तक 22 छक्‍के जड़ चुके हैं. सात मैचों में 20 छक्‍कों के साथ डेविड वॉर्नर (David Warner) दूसरे और 18-18 छक्‍कों के साथ पाकिस्‍तान के फखर जमां (Fakhar Zaman)और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)इस सूची में संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं. मजे की बात यह है कि फखर ने यह 18 छक्‍के केवल तीपन मैचों में लगाए हैं जबकि डिकॉक ने 8 मैचों में यह छक्‍के लगाए हैं.

Tags: Bangladesh vs Sri Lanka, Rohit sharma, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *