हाइलाइट्स
डिकॉक, वॉर्नर और रचिन हैं इस WC के टॉप 3 बैटर
यह तीनों ही प्लेयर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं
बॉलर्स के टॉप 5 में सेंटनर, जेनसन और शाहीन
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023)में अफगानिस्तान-श्रीलंका के सोमवार के मुकाबले को मिलाकर अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं.टूर्नामेंट की जो तस्वीर अब तक सामने आई है उसके अनुसार बाएं हाथ के प्लेयर्स का दाएं हाथ के प्लेयर्स पर दबदबा रहा है. शीर्ष बैटरों की बात करें या बॉलरों की,बाएं हाथ के प्लेयर्स ने एक हद तक दाएं हाथ के प्लेयर्स पर श्रेष्ठता साबित की है.
यह तथ्य इस लिहाज से भी अहम हो जाता है क्योंकि किसी भी टीम में अधिकतम तीन-चार प्लेयर (कई बार तो इससे भी कम) ही बाएं हाथ के होते हैं. वर्ल्डकप 2023 के टॉप-5 बैटर्स की बात करें तो शीर्ष 3 स्थानों पर बाएं हाथ के खिलाड़ियों का कब्जा है.शीर्ष पांच बॉलरों में भी 3 बाएं हाथ के गेंदबाज शामिल हैं.
हार के बावजूद पाक के खिलाड़ियों के मुंह से नहीं छूट रहा स्वाद, उड़ाई बिरयानी
टॉप 5 बल्लेबाजों में शीर्ष के तीन स्थान पर लेफ्ट हैंडर्स हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) इस वर्ल्डकप में तीन शतक जड़ने वाले एकमात्र बैटर हैं. 6 मैचों में 431 रनों (औसत 71.83) के स्कोर के साथ वे सूची में अव्वल नंबर पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) दूसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर के छह मैचों में 413 रन हैं और उनका औसत 68.83 का है. न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) सूची में तीसरे स्थान पर हैं, उनके छह मैचों में 81.20 के औसत के साथ 406 अंक हैं.
VIDEO : अफगानिस्तान की जीत पर फिर झूमे पठान, हरभजन ने भी लगाया तड़का
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सूची में चौथे और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) पांचवें स्थान पर हैं. रोहित ने छह मैचों में 66.33 के औसत से 398 और मार्करम ने 59.33 के औसत से 356 रन बनाए हैं. ये दोनों ही बैटर अब तक टूर्नामेंट में एक-एक शतक जमा चुके हैं.
दिग्गज ने टीम पर उठाए सवाल, बोले- पहले दिन से कह रहा नंबर-4 पर राहुल को…
बॉलर्स नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के रिस्ट स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने छह मैचों में 19.06 के औसत से सर्वाधिक 16 विकेट लिए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) 14-14 विकेट के साथ सूची में दूसरे और तीसरे क्रम (गेंदबाजी औसत के आधार पर) पर हैं. बुमराह का गेंदबाजी औसत 15.07 और सेंटनर का 20.21का है.दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन (Marco Jansen) 22.30 के औसत से छह मैचों में 13 विकेट लेते हुए चौथे नंबर पर हैं जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi ) 22.76 के औसत से 13 ही विकेट लेते हुए पांचवें नंबर पर हैं. सूची में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद तीनों प्लेयर, बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. श्रीलंका के डी मधुशंका (औसत 24.46 )ने भी शाहीन के बराबर 13 विकेट लिए हैं लेकिन गेंदबाजी औसत में पाकिस्तानी बॉलर से पीछे होने के कारण उन्हें छठे स्थान पर रखा गया है.
.
Tags: Adam Zampa, David warner, Jasprit Bumrah, Mitchell Santner, Quinton de Kock, Rachin Ravindra, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 13:28 IST