World Cup 2023 के बाद फैंस पर पड़ रही दोहरी मार, ना टीम जीती और अब वापसी की टिकट बुक करने के लिए देने पड़ा रहे 10 गुणा पैसे

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने अंजाम पर पहुंच चुका है। रविवार की रात आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का समापन हो चुका है, जिसमें भारत को छह विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया। अहमदाबाद में मैच देखने के लिए लाखों की संख्या में क्रिकेट फैंस पहुंचे थे।

अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस का ताता लगा हुआ था जिस कारण होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी से लेकर एयरलाइंस तक के किराये में गजब का इजाफा देखने को मिला था। एयरलाइंस से भी क्रिकेट फैंस ने बहुत यात्रा की जिस कारण एयरलाइंस को जबर्दस्त फायदा भी हुआ है। आंकड़ों के अनुसार शनिवार से ही एयरलाइंस के किराए में काफी अधिक इजाफा देखने को मिला। देश के कई इलाकों से अहमदाबाद जाने की फ्लाइट का किराया कई गुना अधिक बढ़ गया था। शनिवार को देशभर में लगभग 4.6 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

अहमदाबाद से उड़ान भरना हुआ महंगा

वर्ल्ड कप फाइनल खत्म होने के बाद देश के कोने-कोने से अहमदाबाद पहुंचे फैंस अब अपने शहरों को लौटने लगे हैं। हालांकि फैंस वापस लौट के लिए महंगी फ्लाइट टिकट्स खरीदने को मजबूर है। अहमदाबाद से देश के अलग-अलग कोनों में जाने वाली फ्लाइट का किराया काफी अधिक हो गया है। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच की फ्लाइट का किराया 24 से 40 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। अहमदाबाद से मुंबई की फ्लाइट का किराया 25 से 36 हजार रुपए के बीच हो गया है। अहमदाबाद से कोलकाता जाने के लिए यात्रियों को 38 से 49 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं अहमदाबाद से बेंगलुरु के लिए 30 से 50 हजार रुपये और हैदराबाद के लिए 30 से 43 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खास इंतजाम

वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए भारी संख्या में लोग अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विकास प्रबंध करने पड़े थे। विश्व कप फाइनल मैच से पहले भारतीय वायु सेना के एयर शो के लिए 45 मिनट तक एयरोस्पेस को बंद किया गया था। सभी एयरलाइंस ने अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट की संख्या में भी इजाफा किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *