हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या को फैंस ने किया ट्रोल.
भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच 11 अक्टूबर को होगा.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जो इन दिनों फैंस के दिलों में खटास पैदा करते नजर आ रहे हैं. 2022 में इंजरी के बाद हार्दिक के करियर में बड़ा मोड़ आ चुका है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद वे टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आए. फैंस का मानना है कि इस बीच उनके व्यवहार में बदलाव देखा जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की फिफ्टी को लेकर हार्दिक को फैंस ने लताड़ लगाई थी और अब वे केएल राहुल को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.
भारत ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इस मैच में महज 2 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की. कोहली ने 85 रन पर अपना विकेट खो दिया, लेकिन राहुल क्रीज पर बने रहकर भी शतक से 3 रन दूर रह गए. फैंस इसका गुनहगार हार्दिक पंड्या को मान रहे हैं. हार्दिक और राहुल की यारी काफी चर्चा में रह चुकी है. इस मैच में पंड्या जब मैदान में उतरे तो टीम इंडिया को 33 रन की दरकार थी और राहुल को शतक पूरा करने के लिए 25 रन चाहिए थे. हार्दिक ने आते ही राहुल को शतक तक पहुंचाने की बजाय छक्का लगाकर कुल 11 रन बना दिए. इससे पहले हार्दिक का छक्का तिलक वर्मा के लिए दीवार बना था जब वह अपनी हाफ सेंचुरी से महज 1 रन दूर रह गए थे. राहुल का शतक पूरा न होने के बाद फैंस हार्दिक को जमकर ट्रोल करते नजर आए.
फैंस को रोहित शर्मा की आ रही याद
हार्दिक पंड्या की ट्रोलिंग के साथ फैंस को रोहित शर्मा की याद आ रही है. हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में कप्तान दसुन शनाका को विकेट होने के बाद भी शतक पूरा करने के लिए रोका था. उस दौरान शनाका 98 रन पर बैटिंग कर रहे थे और मोहम्मद शमी ने उन्हें माकड़ रन आउट कर दिया था. लेकिन हिटमैन ने शमी से अपील वापस करने के लिए कहा और शनाका का शतक पूरा करवाया, जिसको लेकर उनकी खूब वाहवाही हो रही है.
Rohit Sharma said, “Mohammad Shami went for the appeal, but Dasun Shanaka was batting on 98, so we didn’t want to get him out that way”.
This is the difference between @KumarSanga2 , Suraj randiv & Indians @virendersehwag missed well deserved 100 on that Day.#INDvSL #SLvsIND pic.twitter.com/XpYqDCGVZu
— ಹೇಮಂತ್೧೨♥️ (@gofida2hemanth) January 10, 2023
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक पूरा करने का पूरा प्रयास किया. जब टीम को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी, उस दौरान राहुल 91 रन पर बैटिंग कर रहे थे. राहुल पहले चौके और फिर छक्के से शतक पूरा करने के प्रयास में थे. लेकिन कवर के ऊपर से खेला गया शॉट सीधा बाउंड्री के पार चला गया और वे 97 रन पर नाबाद रह गए. इंजरी के बाद से राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं, अब भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेलेगी. इसमें देखना होगा राहुल किस अंदाज में बैटिंग करते हैं.
.
Tags: Hardik Pandya, IND vs AUS, KL Rahul, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 08:31 IST