नई दिल्ली. एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम कटघरे में है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उसे दावेदार माना जा रहा था, लेकिन बाबर आजम की अगुआई में टीम फाइनल तक में जगह नहीं बना सकी. सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान पर 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की. फिर श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. भारतीय टीम रिकॉर्ड 8वीं बार टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रही. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. एशिया कप का प्रदर्शन 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है. लेकिन पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों पर गाज गिरने वाली है. इसमें से एक हैं टीम के उपकप्तान शादाब खान.
डेली जंग के अनुसार, शादाब खान से उपकप्तानी छीनी जा सकती है. यह फैसला वर्ल्ड कप 2023 से पहले भी हो सकता है. वर्ल्ड कप के दौरान शाहीन अफरीदी को टीम का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है. पाकिस्तान को एशिया कप के बाद सीधे वर्ल्ड कप में उतरना है. इतना ही नहीं वनडे के अलावा टी20 टीम की उपकप्तानी के पद से भी शादाब की छुट्टी तय मानी जा रही है. लेग स्पिनर शादाब खान का प्रदर्शन एशिया कप में बेहद खराब रहा. वे 41 की औसत से सिर्फ 6 ही विकेट ले सके. शादाब और बाबर आजम की दोस्ती किसी ने छिपी नहीं है. एशिया कप में हार के बाद बाबर ने कहा था कि शादाब पर इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्योंकि वे अभी विकेट नही ले रहे हैं.
लगातार 2 टाइटल दिलाया
शाहीन अफरीदी ने बतौर कप्तान पाकिस्तान सुपर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टी20 लीग में लाहौर कलंदर्स की अगुआई की और लगातार 2 खिताब दिलाए. कलंदर्स ने 2022 और 2023 में पीएसएल का खिताब जीता. पाकिस्तान सुपर के इतिहास में पहली बार कोई टीम लगातार 2 टाइटल जीतने में सफल रही. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से अब तक 27 टेस्ट, 44 वनडे और 52 टी20 के मुकाबले खेले हैं और कुल 255 विकेट झटके हैं.
एशिया कप के दौरान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठे, लेकिन वर्ल्ड कप में उनका बतौर कप्तान खेलना तय माना जा रहा है. बाबर ने बतौर कप्तान 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फाइनल में जगह दिलाई थी. हालांकि टीम को इंग्लैंड से हार मिली थी.
.
Tags: Asia cup, Pakistan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 17:55 IST