World Coconut Day: नारियल पानी की लगातार बढ़ रही खपत, इम्युनिटी संग देता है ताजगी, कई बीमारियों से रखता है दूर

Continuously increasing consumption of coconut water

नारियल पानी पीने के हैं अनगिनत फायदे
– फोटो : istock

विस्तार


अपनी ताजगी और तंदुरुस्ती के लिए विश्व में प्रख्यात नारियल पानी की जिले में भी खपत बढ़ गई है। कोरोना काल में लोगों ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इसका काफी सेवन किया। बच्चे-बड़ों सभी के लिए यह लाभकारी है। गर्मी में ये आपको शीतलता देता है। जिसे आपके शरीर के साथ-साथ दिमाग भी तरोताजा रहता है।

कोरोना से पहले करीब 30 रुपये में बिकने वाला नारियल पानी अब 50 से 80 रुपये तक शहर के बाजारों में बिक रहा है। साल 2019 के बाद इसका प्रचलन बढ़ा है। फल कारोबारियों के मुताबिक नारियल पानी की कर्नाटक, बेंगलुरु, मेंसूर, कोलकाता, गुजरात व दिल्ली से जिले में आपूर्ति होती है। करीब 20 हजार नारियल की रोजाना खपत है। शहर की मंडी में रोजाना दो से तीन ट्रक माल उतरता है। जहां से फिर दुकानदार और फल विक्रेताओं के पास पहुंचता है। 

हालांकि कुछ दुकानदार इसे दिल्ली से अपने साधन से भी ला रहे हैं। उनका कहना है कि मंडी के दाम और दिल्ली में दाम में काफी अंतर है। ज्यादा मुनाफे के लिए वह सीधे दिल्ली से नारियल की गाड़ी जिले में लाते हैं। कारोबारियों के अनुसार साउथ से आने वाले बेंगलुरु के नारियल की मांग ज्यादा रहती है। क्योंकि इसका पानी मीठा होने का साथ ही ज्यादा भी होता है। कोलकाता और अन्य जगहों के नारियल का पानी खारा और कम होता है। दोनों की गुणवत्ता और दाम में भी अंतर है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *