World Athletics Championships : गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने जीता सबका दिल, जानें क्या-क्या कहा…

Neeraj Chopra Gold Medal : नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद क्या-क्या कहा. आइए आपको बताते हैं…

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 28 Aug 2023, 10:59:03 AM
neeraj chopra won gold medal in world athletics championships

neeraj chopra won gold medal in world athletics championships (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Neeraj Chopra Gold Medal : भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. चोपड़ा ने पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को हराकर ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 25 वर्षीय नीरज ने 88.17 मीटर पर भाला फेंका और फेंकने के बाद उन्होंने उस ओर देखा नहीं और जश्न मनाना भी शुरू कर दिया. मानो उन्हें अहसास हो गया था की ये शॉट उन्हें गोल्ड दिलाने वाला है. आइए आपको बताते हैं स्टार ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद क्या-क्या कहा…

Neeraj Chopra ने कहा शुक्रिया

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मैदान पर पहले गोल्ड जीता और फिर दिल जीतने वाला बयान दिया. उन्होंने मेडल जीतने के बाद कहा, ”मैंने खुद को पुश किया. मैं बहुत ही केयरफुली चल रहा था. मैं स्पीड में 100 प्रतिशत दे रहा था. अगर ऐसा नहीं होता है तो कमी महसूस होती है. मैं अपने देशवासियों को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि आप लोग रातभर जागे रहे और मुझे सपोर्ट करते रहे. ये मेडल पूरे भारत देश के लिए है. आप सभी अलग-अलग फील्ड में मेहनत करते रहिए. हमें पूरे दुनिया में अपना नाम करना है.” 

ये भी पढ़ें : World Athletics Championships 2023: नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को धोबी पछाड़

IND vs PAK पर भी बोले Neeraj Chopra

Neeraj Chopra और अरशद काफी वक्त से एक-दूसरे के साथ कॉम्पटीशन कर रहे हैं. जब ये दोनों आमने-सामने आते हैं, तो IND vs PAK वाला फैक्टर भी आ जाता है. जहां, नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता, वहीं अरशद नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे. IND vs PAK को लेकर नीरज ने कहा, “मैं टूर्नामेंट से पहले ज्यादा मोबाइल यूज नहीं करता, लेकिन आज मैंने इसे देखा और पहली बात उसमें भारत बनाम पाकिस्तान थी लेकिन, अगर आप देखें, तो यूरोपीय एथलीट बहुत खतरनाक हैं और किसी भी समय वे एक बड़ा थ्रो फेंकने की ताकत रखते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अरशद, जैकब और जूलियन वेबर हैं. इसलिए आखिरी थ्रो तक आपको दूसरे थ्रोअर्स के बारे में सोचते रहना होगा लेकिन बात यह है कि घर पर भारत बनाम पाकिस्तान की तुलना होगी.”




First Published : 28 Aug 2023, 10:59:03 AM








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *