आइए जानते हैं राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने पर किसने क्या कहा:-
महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम का ट्वीट
संसद को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुशी जाहिर की. पीएम ने लिखा- “हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई. मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया. इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है.”
पीएम ने आगे लिखा, “संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं. यह महज एक विधान नहीं है; यह उन अनगिनत महिलाओं को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारे देश को बनाया है. भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है. जैसा कि हम आज मनाते हैं, हमें अपने देश की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना की याद आती है. यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज़ को और भी अधिक प्रभावी ढंग से सुना जाए.”
A defining moment in our nation’s democratic journey! Congratulations to 140 crore Indians.
I thank all the Rajya Sabha MPs who voted for the Nari Shakti Vandan Adhiniyam. Such unanimous support is indeed gladdening.
With the passage of the Nari Shakti Vandan Adhiniyam in…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2023
अमित शाह ने लिखा- “जहां चाह, वहां राह”
गृहमंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, “समतामूलक शासन की राह पर आज एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल हुआ. राज्यसभा ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया. बहुत दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में लैंगिक समानता और समावेशी शासन का एक शक्तिशाली संदेश भेजा है. पीएम मोदी को मेरा हृदय से आभार और प्रत्येक नागरिक को बधाई.”
Where there is a will there is a way.
A historic milestone was achieved today on the path of equitable governance as the Rajya Sabha has passed the women’s reservation bill. By fulfilling a long-pending demand, PM @narendramodi Ji has sent a powerful message of gender equality…
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2023
जेपी नड्डा ने लिखा-नए संसद की सबसे अच्छी शुरुआत
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, “नए संसद भवन की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी! आज, एक राष्ट्र के रूप में, हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है. संसद के दोनों सदनों द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के पारित होने के साथ, हम अपनी महिलाओं को लंबे समय से लंबित अधिकार प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़े हैं. हमारी नारी शक्ति ने पहले ही जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर दी है, और अब यह जरूरी है कि वे कानून बनाने की प्रक्रियाओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लें और अमृत काल में हमारे देश के विकास में योगदान दें. यह विधेयक न केवल विधायिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाएगा, बल्कि हमारी सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा. मैं पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.”
There could not have been a better start for the new Parliament building!
Today, as a nation, we have ushered ourselves into a new era of women empowerment. With the passage of ‘Nari Shakti Vandan Adhiniyam’ by both houses of Parliament, we have moved towards providing a…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 21, 2023
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान-मोदी है तो मुमकिन है
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा- “संसद में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ का पारित होना महिलाओं के सपनों को पूरा करने और नीति-निर्माण और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक स्वर्णिम अध्याय को उजागर करता है. इस ऐतिहासिक विधेयक के पारित होने पर हमारे देश की नारी शक्ति और हमारे सभी नागरिकों को बधाई. राजनीतिक दृढ़ संकल्प की कमी के कारण तीन दशकों तक लंबित रहने के लिए प्रधानमंत्री के साहसिक नेतृत्व और राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता पड़ी. मोदी है तो मुमकिन है”
The passage of ‘Nari Shakti Vandan Adhiniyam’ in the Parliament unfolds a golden chapter towards fulfilling dreams of women and increasing their participation in policy-making and democratic processes.
Congratulate the #NariShakti of our country and all our citizens on the…
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 21, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर-लंबे समय का सपना पूरा हुआ
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, “एक लंबे समय का सपना आज पूरा हो गया है, क्योंकि नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया है. आज का दिन वास्तव में हमारे राष्ट्र के संवैधानिक विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, न केवल मतदान में बल्कि प्रतिनिधित्व में भी समान अधिकार सुनिश्चित हुआ है. हमारी #NaariShakti ने अनादिकाल से जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित की है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भी वे साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई में बराबर के भागीदार थे. यह काफी समय से अपेक्षित था कि हम उनकी भागीदारी को और बढ़ाएं और उन्हें उनका उचित स्थान प्रदान करें.
यह कानून ‘वी द पीपल’ की भावना को और गहरा करता है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी हार्दिक कृतज्ञता और बधाई, जिनके निरंतर प्रयास से यह संभव हो पाया है.”
A long-cherished dream has been fulfilled today as the Nari Shakti Vandan Adhiniyam Bill gets passed with unanimous support in the Rajya Sabha.
Today is indeed a turning point in the constitutional evolution of our nation and towards the strengthening of democracy, ensuring…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 21, 2023
पीएम मोदी बोले- ये बिल हमारे देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा देगा
गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर लंबी चर्चा हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill)पर चर्चा का जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “हमने बिल पर सार्थक चर्चा की है, भविष्य में इस चर्चा का एक एक शब्द काम आने वाला है. हर शब्द का अपना मूल्य है, महत्व है.” पीएम ने कहा कि नारी शक्ति को विशेष सम्मान सिर्फ विधेयक से नहीं मिल रहा है. इस विधेयक के प्रति सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच होना, ये हमारे देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा देगा.