Nishant Pitti Networth: दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही गो फर्स्ट एयरलाइन को खरीदने के लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन अजय सिंह और बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड ने रिवाइवल प्लान के तहत बोली लगाई. बिजी बी की तरफ से बोली लगाने वालों में ज्वाइंट बिड के दौरान निशांत पिट्टी शामिल रहे. अगर यह डील फाइनल होती है तो मई से बंद पड़ी बजट एयरलाइन गोफर्स्ट (GoFirst) का परिचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है. रिवाइवल प्रक्रिया के तहत करीब 500 करोड़ रुपये लगाए जाने की उम्मीद है. निशांत पिट्टी ने अपनी कंपनी बिजी बी एयरवेज के जरिये बोली लगाई. वहीं, अजय सिंह एयरलाइन चलाने के अनुभव के आधार पर बोली प्रक्रिया में शामिल हुए.
रिज्यूलूशन प्रोसेस की टाइम लिमिट बढ़ाई गई
गोफर्स्ट के लिए दूसरी बोली शारजाह बेस्ड स्काई वन से आई है. एक तीसरी कंपनी, सफ्रिक इनवेस्टमेंट ने भी एयरलाइन के सौदे में रुचि दिखाई. पिछले दिनों एनसीएलटी ने गोफर्स्ट के रिज्यूलूशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए टाइम लिमिट को 60 दिन के लिए बढ़ा दिया था. पहली कोशिश में गो फर्स्ट के लिए कोई बोली नहीं मिली थी. सफ्रिक इन्वेस्टमेंट्स न्यूयॉर्क, आबिदजान और दुबई में काम करती है. बिडिंग प्रोसेस के बाद अजय सिंह ने कहा, गो-फर्स्ट में भरपूर संभावनाएं हैं. इसे स्पाइजेट के साथ काम कर ने के लिए ऑपरेट किया जा सकता है.
एयरलाइन पर लेंडर्स के 6,521 करोड़ रुपये बकाया
उनके इस बयान से साफ है कि वह गो-फर्स्ट के साथ काम करने का मन बना चुके हैं. उन्होंने कहा गो फर्स्ट की पहचान हवाई यात्रियों के बीच भरोसेमंद ब्रांड के रूप में है. एयरलाइन के पास डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्लॉट भी है. आपको बता दें गो-फर्स्ट एयरलाइन पर लेंडर्स के 6,521 करोड़ रुपये बकाया हैं. इसमें सबसे ज्यादा बकाया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 1987 करोड़ रुपये है. इसके बाद दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा का 1430 करोड़ रुपये और डॉयचे बैंक का 1320 करोड़ बकाया है. अब रिवाइवल प्लान की चर्चा के बीच जिन निशांत पिट्टी की चर्चा हो रही है. क्या आप इनके बारे में जानते हैं?
कौन हैं निशांत पिट्टी
अजय सिंह के साथ बोली लगाने वालों में EaseMyTrip के को-फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी भी शामिल थे. पिछले दिनों अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 22 जनवरी को उनको कंगना रनौत के साथ देखा गया था. इन तस्वीरों के सोशल मीडिया में आने के बाद कंगना और निशांत पिट्टी के रिश्ते को लेकर अटकले लगाई जाने लगी थीं. हालांकि बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस पर कहा-‘हर दिन एक नए आदमी से जोड़कर’ ‘शर्मिंदा’ नहीं करें.
निशांत पिट्टी की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निशांत पिट्टी के पास 2,467 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. दिल्ली बेस्ड पिट्टी का जन्म 1986 में हुआ था. पिछले कुछ सालों में पिट्टी की नेटवर्थ तेजी से बढ़ी है. पिट्टी की आमदनी का बड़ा सोर्स बिजनेस से ही है. वह कम उम्र में एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने 2008 में भाई रिकांत पिट्टी के साथ ट्रैवल बिजनेस, EaseMyTrip की शुरुआत की थी.
प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर चर्चा में
पिछले दिनों जनवरी 2024 में ही उनका नाम गुरुग्राम में 100 करोड़ रुपये का प्लॉट लेने पर भी चर्चा में रहा था. पिट्टी ने गुरुग्राम में कमर्शियल प्लॉट के लिए 99.34 करोड़ रुपये का निवेश किया था. पिट्टी ने इसके लिए 6.95 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था. यह एग्रीमेंट 24 नवंबर, 2023 को साइन हुआ था. उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-32 में जिस प्लॉट को लिया है उसका कुल एरिया 43,594 वर्ग फीट है और इसका बिल्टअप एरिया 1,00,429 वर्ग फीट है.