WhatsApp Feature: वाट्सएप पर डिलीट मैसेज को पढ़ना है बिल्कुल आसान, जानें क्या है तरीका – News24 Hindi

आज के मॉर्डन जमाने में वाट्सएप (WhatsApp) हर कोई चलाता है। वाट्सएप में मैसेज, फोटो, वीडियो रोज लोग भेजते हैं। कई बार मैसेज भेजकर लोग वाट्सएप से उसे डिलीट कर देते हैं। अक्सर लोग ऐसा इसलिए करते हैं कि उनका मोबाइल फोन (Mobile Phone) दूसरे के हाथ में जाने पर सामने वाले को पता न चले कि किसी को कोई मैसेज भेजा था। लेकिन अब वाट्सएप पर भेजा गए मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है।

वाट्सएप समय-समय पर चैटिंग के लिए नए फीचर्स भी पेश करती है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है। कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर ‘Delete for everyone’ फीचर आया था। इसके आने से लोगों को दोनों ओर से किसी चीज को डिलीट करना आसान हो गया। इस ऑप्शन से मैटर दोनों तरफ से डिलीट हो जाता है। कई बार चैट में ‘Delete for everyone’ देखने के बाद ऐसा लगता है कि चैट में जो भेजा गया है उसे डिलीट करना होगा। तो आपकी इस उलझन को सुलझाने का एक तरीका है। हां, आप हटाए गए संदेशों को आसानी से पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि चैट में क्या भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : 10 हजार से कम कीमत वाले 5 सबसे धांसू स्मार्टफोन, कैमरा और फीचर्स हैं जबरदस्त

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए एंड्रॉइड यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता है। इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा। अब आपको यहां से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए कई ऐप्स डाइनलोड करने होंगे। आपको यहां से WAMR और WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करने होंगे।

अब आप यहां ऐप डाउनलोड करें और इसे एंड्रॉइड के लिए आवश्यक अनुमतियां दें। ‘Delete for everyone’ के रूप में चिह्नित सभी संदेश ऐप में सहेजे जाएंगे। इनमें से कुछ ऐप्स में मीडिया फ़ाइलों को सहेजने की क्षमता भी है। जब भी व्हाट्सएप में कोई मैसेज सभी के लिए डिलीट हो जाएगा तो वह थर्ड पार्टी ऐप सेव हो जाएगा और फिर आप डिलीट किए गए मैसेज को कभी भी पढ़ सकते हैं। इस काम को आप ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट में पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम की जबलपुर रैली पर कांग्रेस का पलटवार, बोले-झूठ का कोई अवार्ड होता तो मोदी जी को ही मिलता

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *