WhatsApp में ChatGPT जैसा फीचर, जोड़ा चैटबॉट, जानें कैसे करता है काम?

मौजूदा समय में कोई ही होगा जो WhatsApp का इस्तेमाल ना करता हो। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज के समय में व्हॉट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में किया जा रहा है। लगातार बढ़ रही यूजर्स की संख्या को देखते हुए कंपनी कुछ कुछ समय में नए फीचर्स को पेश करती रहती है। इन्हीं फीचर्स के कारण से यूजर्स का एस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है। हाल ही में अब कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म पर नए फीचर को जोड़ने की बात कह रही है। 

AI ChatBot की सुविधा

व्हॉट्सऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की माने तो इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के चैट बॉक्स में नया फीचर एक्सेस करने को मिलेगा। इसके लिए आपको चैट के अंदर ही एक शॉर्टकट बटन देखने को मिल जाएगा। इस बटन से ही आपको चैटबॉट को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। शुरुआती दौर में इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। 

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें इस फीचर की घोषणा Meta Connect 2023 इवेंट के दौरान किया गया है। घोषणा करते हुए कंपनी ने बताया था कि, व्हॉट्सऐप के लिए AI ChatBot फीचर को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। WaBetaInfo ने आगे बताया कि इस फीचर की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। 

WhatsApp पर मिलेगा नया आइकन

सामने आयी रिपोर्ट के मुताबिक नया AI ChatBot Button व्हॉट्सऐप के चैट सेक्शन में ऊपर की तरफ नजर आएगा। इस फीचर की ही मदद से यूजर्स को AI ChatBot को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *