WhatsApp पर पेपर लीक करना पड़ेगा महंगा, यूपी सरकार ने अपनाया सख्त रुख, दिए ये निर्देश

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : 22 फरवरी गुरुवार से प्रदेश में शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए योगी सरकार ने कड़े प्रबंध किए हैं. वॉट्सएप से लेकर सोशल मीडिया तक अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पहले अगर उस विषय का कोई पेपर या उसके किसी भाग को वाट्सएप या सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से लीक करने का प्रयास करने पर तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यूपी बोर्ड द्वारा संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों और जनपदों को चिन्हित किया गया है और इनमें किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए एसटीएफ और स्थानीय खुफिया इकाई के माध्यम से विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही नकल की संभावना पर अंकुश लगाने के लिए प्रश्न पत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोले जाएंगे. स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी के लिए सशस्त्र बल और लाइव सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. स्ट्रांग रूम का सुबह सचल दल द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी जिला प्रशासन को आईपीसी की धारा-144 लागू करने सहित अन्य सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं.

इतने छात्र परीक्षा में होंगे शामिल
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि 2024 की बोर्ड परीक्षाएं कुल 12 दिनों में पूरी की जाएगी. पहले इन परीक्षाओं को पूरा करने के लिए एक महीना का समय लगता था. आधिकारिक सूचना के अनुसार इस बार परीक्षा में हाईस्कूल के कुल 29,47,311 छात्र और इंटरमीडिएट के कुल 25,77,997 छात्र परीक्षा देंगे. दीपक कुमार ने आगे बताया कि सरकार द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, उनकी धारण क्षमताओं के अनुसार, सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है. 2017 से पहले 12 हजार से भी अधिक केंद्र बनते थे, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनने के कारण इसकी संख्या कम हो गई है. 2024 बोर्ड परीक्षा में 8265 सेंटर बनाए गए हैं. प्रदेश भर में अलग-अलग समीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ, प्रयागराज सहित 05 क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए हैं.

सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर (1800 180 6607/8) तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर (1800 180 5310/12) भी स्थापित किए गए हैं. इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, हेल्पलाइन व अन्य व्यवस्थाएं कराई गई हैं. इनके माध्यम से जनपद के समस्त परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग की जाएगी.

Tags: Local18, Lucknow news, UP Board Exam, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *