‘What a HIT wicket’, हीरोपंती दिखाने की कोशिश में बल्लेबाज ने खुद ही स्टंप पर मारा बल्ला, देख नहीं रुकेगी हंसी, Video

'What a HIT wicket', हीरोपंती दिखाने की कोशिश में बल्लेबाज ने खुद ही स्टंप पर मारा बल्ला, देख नहीं रुकेगी हंसी, Video

HIT Wicket viral Video: ऐसा नजारा देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Bangladesh Premier League 2024: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024  (BPL 2024) में एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. दरअसल, हाल के समय में कई ऐसी घटना क्रिकेट के मैदान पर देखी गई है जिसे देखकर आप हैरान रह गए हैं. अब बीपीएल में भी एक हास्याप्रद घटना सामने आई है. हुआ ये कि बल्लेबाज हिट विकेट कुछ अलग अंदाज में हुआ है. बता दें कि बीपीएल 2024 के 26वें मैच में डुरडेंटो ढाका  और कोमिला विक्टोरियन के बीच मैच खेला गया. मैच में  डुरडेंटो ढाका  के बल्लेबाज मोहम्मद नईम (Mohammad Naim)  अलग अंदाज में हिट विकेट हो गए . दरअसल, मोहम्मद नईम (Mohammad Naim Gets Dismissed Hit-Wicket) ने रिवर्स होकर एक करारा शॉट मारा लेकिन जो हवा में गई. लेकिन शॉट मारने के क्रम में उनका बल्ला स्टंप में जाकर लग गया और बल्लेबाज हिट विकेट हो गया. 

यह भी पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *