West UP News Live: वकीलों की हड़ताल जारी, 15 सितंबर तक अधिवक्ता नहीं करेंगे न्यायिक कार्य, पढ़ें ताजा खबरें

08:17 AM, 11-Sep-2023

विशेष वर्ग के युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर पीटा

बागपत जनपद के निवाड़ा गांव के वर्ग विशेष के युवक का हाईवे से अपहरण कर सिसाना गांव की गोशाला में बंधक बनाकर पिटाई की गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया और घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण दोनों गांवों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।

निवाड़ा गांव के रहने वाले आमिर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई सुल्तान किसी काम से बागपत आया था। रविवार दोपहर सुल्तान ई-रिक्शा में बैठकर वापस जाने लगा। तभी दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रविदास मंदिर के पास कार सवार युवक वहां आये और ई-रिक्शा रोककर उसके भाई का अपहरण कर कार में डालकर अपने साथ ले गये। जिसके बाद सिसाना गांव की गोशाला में ले जाकर उसके भाई सुल्तान को बंधक बनाकर पीटा गया।

उधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सिसाना गांव पहुंची और युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सीओ समेत पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। उधर मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण सिसाना और निवाड़ा गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि युवक के साथ मारपीट की गई है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

08:16 AM, 11-Sep-2023

मुजफ्फरनगर में गति रूकने से ककरौली थाने के सिपाही की मौत

मुजफ्फरनगर के ककरौली थाने में तैनात सिपाही रविंद्र (35) की ह्दय गति रुकने से मौत हो गई। अस्पताल जा रही उनकी गर्भवती पत्नी हादसे में घायल हो गई। 

हापुड़ देहात के गांव असोड़ा निवासी 2011 बैच का सिपाही रविंद्र (35) पुत्र स्वर्गीय हुकुम सिंह पांच साल से जिले में तैनात था। वर्तमान में उनकी तैनाती ककरौली थाने में थी। शनिवार देर रात लगभग ढाई बजे सिपाही को हार्ट में परेशानी महसूस हुई तो घर में मौजूद उनके भाई व साला तुरंत ही शहर के  निजी अस्पताल में ले गए। वहां उसे उपचार दिया गया तो हालत में कुछ सुधार हो गया।

सुबह के समय उसकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर ई-रिक्शा में अस्पताल जाने लगी, लेकिन रास्ते में उनकी ई-रिक्शा पलट गई, जिससे वह घायल हो गई।  परिजनों ने उन्हें उपचार दिलाकर घर पहुंचा दिया।

उधर, अस्पताल में भर्ती रविंद्र की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। यह पता चलने ही सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी, ककरौली थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरआई मोहम्मद नदीम ने बताया कि  परिजन शव को पैतृक गांव ले गए है। वहां पर ही शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिपाही की मौत से पुलिस में शोक है।

08:16 AM, 11-Sep-2023

मोबाइल लूट कर भगा रहा बदमाश पकड़ा

मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी चौकी के अहमदनगर में इमरान से मोबाइल लूटकर भाग रहे दो में से एक बदमाश को लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अहमदनगर निवासी इमरान ने बताया कि वह अपने कारखाने पर बैठकर काम कर रहा था। इसी दौरान तमंचा लेकर दो युवक अंदर घुसे और उन्होंने उसका मोबाइल लूट लिया।

शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। एक बदमाश आदिल पुत्र जमीलउद्दीन निवासी खेकड़ा बागपत को लोगों ने पकड़ लिया जबकि दूसरा उसका साथी वसीम निवासी सौ फुटा रोड लिसाड़ी गेट भागने में सफल रहा। आदिल ने बताया कि उसे वसीम ने लूट करने के लिए बुलाया था। पुलिस वसीम से पूछताछ कर रही है।

08:00 AM, 11-Sep-2023

West UP News Live: वकीलों की हड़ताल जारी, 15 सितंबर तक अधिवक्ता नहीं करेंगे न्यायिक कार्य, पढ़ें ताजा खबरें

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। अधिवक्ताओं ने 15 सितंबर तक न्यायिक कार्य नहीं करने का एलान किया है। मेरठ में आज पंडित नानक चंद सभागार में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के अधिवक्ताओं ने मेरठ बार एसोसिएशन में की बैठक यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय संघर्ष समिति और हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के रुख के चलते अब यह आंदोलन और सख्त रूप लेगा।

बार काउंसिल के अध्यक्ष ने आगामी रणनीति के लिए आज इलाहाबाद में तत्काल बैठक बुलाई है।

मुजफ्फरनगर में नहीं होंगे न्यायिक कार्य, हड़ताल पर रहेंगे वकील

मुजफ्फरनगर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जिंदल और महासचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेरठ में केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के चलते अधिवक्ता 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया गया है। संघर्ष समिति के निर्णय के अनुपालन में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *