बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से नादिया से सांसद (महुआ मोइत्रा) की लोकसभा सदस्यता छीनी गई, पीएम मोदी के आज के भाषण के साथ जनता की आक्रामकता मिलकर आने वाले चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें जिता देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने राज्य को कई सौगात भी दी और रैली को संबोधित भी किया। इसी दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के हौसले को सलाम भी किया। प्रधानमंत्री ने इसके साथ नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर साक्षा कर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मुलाकात हुई। हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को और फैलाने के तरीकों पर चर्चा की। मैं टीएमसी कुशासन के खिलाफ उनके साहस, जुनून और उत्साही लड़ाई के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सराहना करता हूं। हम सब मिलकर पश्चिम बंगाल का बेहतर भविष्य बनाएंगे।
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से नादिया से सांसद (महुआ मोइत्रा) की लोकसभा सदस्यता छीनी गई, पीएम मोदी के आज के भाषण के साथ जनता की आक्रामकता मिलकर आने वाले चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें जिता देगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल में चल रहे घटनाक्रम की हर छोटी से छोटी बात पर बात की। उन्होंने संदेशखाली मामले और दोषियों पर कार्रवाई करने में प्रशासन व सरकार की नाकामी की चर्चा की। इस राज्य के सीएम को शर्म आनी चाहिए जब एक गुंडा अपनी गिरफ्तारी का दिन तय करता है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने या उसके हाथों में बेड़ियाँ डालकर ले जाने का साहस नहीं कर सकती।
नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि टीएमसी का अर्थ है-‘‘तू, मैं और करप्शन (भ्रष्टाचार)।’’ सार्वजनिक रैली को संबोधित करते मोदी नेभाजपा की राज्य इकाई के लिए पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने यहां ‘विजय संकल्प सभा’ में उनके समर्थकों की भीड़ से कहा, ‘‘आप सब को इतनी बड़ी संख्या में यहां एकत्र देखकर मुझे यह कहने का आत्मविश्वास मिल रहा है कि ‘राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार, 400 पार’।’’ मोदी ने कहा, ‘‘टीएमसी अत्याचार, वंशवाद की राजनीति और विश्वासघात का पर्याय है। पश्चिम बंगाल के लोग राज्य सरकार के कामकाज के तरीके से निराश हैं।’’
Prime Minister Narendra Modi tweets “Met Suvendu Adhikari and Sukanta Majumdar. We discussed ways to further spread our good governance agenda among the people. I applaud each and every BJP worker for their courage, passion and spirited fight against TMC misrule. Together, we all… pic.twitter.com/svskQKewxO
— ANI (@ANI) March 2, 2024
अन्य न्यूज़