West Bengal: आठ पुलिस अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार के शौर्य पदक से किया जाएगा सम्मानित

पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) में अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में ‘अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (एक्यूआईएस) के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने के लिए आठ पुलिस अधिकारियों को राज्य सरकार के शौर्य पदक 2023 से सम्मानित किया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इन आठ अधिकारियों में बीरभूम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पराग घोष, पश्चिम बंगाल एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक चक्रवर्ती, पुरुलिया (एम) थाने की जांच अधिकारी (आईसी) सौम्या चट्टोपाध्याय, बीरभूम पुलिस जिले के उपनिरीक्षक सायंतन बंद्योपाध्याय, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपनिरीक्षक बैदुर्जा घोष और एसटीएफ के तीन अन्य अधिकारी बनोशोबन घोष, शांतुनु मंडल और जाकिर हुसैन शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया, ये अधिकारी राज्य एसटीएफ में थे, लेकिन फिलहाल ये विभिन्न कमिश्नरेट और जिलों में विभिन्न पदों पर तैनात हैं। इन्होंने एक्यूआईएस मॉड्यूल के चार से पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलीपुर के धनधान्ये सभागार में अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान करेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *