इंदौर. कोरोना काल में शादियों पर ब्रेक लगा था, लेकिन अब रुकी शादियां भी होने लगी हैं. इसके लिए लोगों ने जमकर खरीदारी भी शुरू कर दी है. इंदौर के बाजारों में भी शादियों की खरीदारी जोर-शोर से हो रही है. कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार, राजवाड़ा, आड़ा बाजार, जेल रोड और रानीपुरा जैसे इलाकों में शादी की शॉपिंग करते कई लोग नजर आ रहे हैं. देवउठनी ग्यारस के बाद से ही शहर के बाजारों में लौटी रौनक छोटे से बड़े व्यापारियों के काम में जान फूंक रही है.
शादियों की सबसे अहम तैयारियों में दूल्हे-दुल्हन का मेकअप भी शामिल है. दूल्हा दुल्हन के साथ ही उनके करीबियों में भी लुक्स और स्टाइल को लेकर क्रेज़ दिख रहा है. शहर के सैलून और मेकअप आर्टिस्ट्स के पास में ठंड की शादियों की बुकिंग 4-5 महीने पहले ही आनी शुरू हो गई थी, जो अब तक जारी है. शादी में मेकअप का क्रेज़ खासकर दुल्हन को लेकर होता है, लेकिन इस मामले में अब दूल्हे भी पीछे नहीं हैं. कई दूल्हों ने भी शादी के लिए 1 महीने पहले से ही डी-टैन और बाकी ग्रूमिंग की तैयारियां शुरू कर दीं.
मौजूदा ट्रेंड की बात की जाए तो इस साल दुल्हनों में HD लुक, 3D लुक के साथ-साथ नो मेकअप लुक भी काफी ट्रेंड में है. इस साल सबसे अधिक प्रचलित नो मेकअप लुक ही है, जो कई सारी फिल्मी एक्ट्रेसेस भी अपनी शादियों में करवा चुकी हैं. कई दुल्हनों की डिमांड है कि उनका मेकअप आलिया भट्ट या अनुष्का शर्मा जैसा हो.
शादियों के मेकअप के लिए खर्च पर अगर नज़र डालें तो इंदौर में सबसे बेसिक मेकअप 500 रुपये से हो सकता है और शहर में ही आप 1 लाख रुपये तक का मेकअप भी करवा सकते हैं. बड़े-बड़े सैलून और मेकअप आर्टिस्ट 1 दिन के मेकअप के लिए भारी-भरकम चार्ज कर रहे हैं. कई तरह के मेकअप को करने के लिए तो 20 से 25 दिन पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 12:23 IST