शशिकांत ओझा/ पलामू. शादी का सीजन चल रहा है. हर दुल्हन अपनी शादी में सबसे खास दिखना चाहती है.इसके लिए महंगे से महंगे गहने, कपड़े या चुनरी की खरीददारी करती है.वहीं शादी में चुनरी भी खास महत्व रखता है.तो आप अपनी शादी में इस परिणीति चोपड़ा डिजाइन के चुनरी से बेहद खास बना सकती है.इन दिनों ये आइटम बेहद ट्रेंडिंग में चल रहा है.परिणीति चोपड़ा डिजाइन इस चुनरी में आप अपने होने वाले पति का नाम लिखवा सकती है या उनके नाम से उनकी दुल्हनिया, पापा की परी सहित अपने मन मुताबिक डिजाइन कर सकती है.
ऑर्डर देने के बाद इसे बनने में एक सप्ताह का समय लगता है. तो शादी के एक सप्ताह पहले आप इसे ऑर्डर कर अपनी शादी को और भी खास बना सकती है.इस डिजाइन को कल्चर के हिसाब से तैयार किया जाता है.शादी मुबारक, सौभाग्यवती भवः, निकाह कुबूल है ये हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी भाषा में प्रिंट कर दिया जाता है. परिणीति चोपड़ा डिजाइन इसीलिए इसे कहा जाता है क्योंकि अपनी शादी में उन्होंने इसका इस्तेमाल किया था.
800 से है डिजाइन की शुरुआत
इस डिजाइन को कमसे कम आप 800 में तैयार करा सकते है.पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के मेन बाजार समीप स्थित रूप रंग श्रृंगार स्टोर में अलग अलग डिजाइन के चुनरी मौजूद है.दुकान संचालक राजीव कुमार ने बताया की ये डिजाइन इन दिनों बेहद ट्रेंडिंग कर रहा है.सोशल मीडिया पर देख खूब लोग इसे ऑर्डर कर रहे है.ये डिजाइन लोगों के ऑर्डर के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है.
पति का नाम करवा सकती है प्रिंट
जिसमें उनके होने वाले पति के नाम की दुल्हनिया, पापा की परी, मां की लाडली व अन्य प्रिंट किया जाता है.इसे अक्षर के हिसाब से इसका रेट बढता जाता है. जोकि800 से शुरू है. ऑर्डर करने के बाद कारीगर को इसे तैयार करने में एक सप्ताह का समय लगता है.जो की लोगों को एक सप्ताह के बाद दिया जाता है.अधिक जानकारी के लिए 7004097508 पर संपर्क करे.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 14:06 IST