Wedding Season में इस वर्ष 4.47 लाख करोड़ का कारोबार होने की संभावना, व्यापारी करेंगे जमकर बिजनेस

भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियां होनी शुरू हो जाएंगी। इस वर्ष 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक के बीच इस वर्ष लगभग 38 लाख शादियां होनी है। महज एक महीने से भी कम समय में इतनी अधिक शादियों का आयोजन किया जाएगा।

इतनी संख्या में होने वाली शादियों को लेकर बाजार में भी तैयारी पूरी हो चुकी है। व्यापारियों के समूह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष लगभग शादियों का सीजन 4.74 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस लेकर आएगा। बीते वर्ष वेडिंग सीजन में लगभग 32 लाख से अधिक शादियां हुई थी। इस दौरान 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार भारत में हुआ था।

इस वर्ष बंपर बिजनेस की संभावना

गौरतलब है कि इस वर्ष दिवाली के मौके पर देशभर में व्यापारियों को इजाफा काफी अधिक हुआ था। दिवाली के बाद अब 23 नवंबर से देशभर में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष पूरे देश में कुल 38 लाख शादियां होनी है। इन शादियों के जरिए देश भर में 4.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है।

दिल्ली में होनी है चार लाख से अधिक शादियां

कैट के अनुसार सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही इस शादियों के सीजन में चार लाख से अधिक शादियां होनी है। इस सीजन में कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हो सकता है। इसस पहले बीते वर्ष शादियों के सीजन में एक लाख करोड़ से अधिक का बिजनेस हुआ था, जो अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छा था।

कैट ने कहा कि शादियों का सीजन कल देवउठान एकादशी 23 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। नवंबर में विवाह की तारीखें 23,24,27,28,29 हैं, जबकि दिसंबर में विवाह की तारीखें 3,4,7,8,9 और 15 हैं। खंडेलवाल ने कहा कि सिर्फ दिल्ली में इस सीजन में चार लाख शादियां होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *