Weather Update Today : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, एमपी, बिहार समेत 12 से ज्यादा राज्योंं में बारिश

Weather Update Today 15 September : आज 15 सितंबर 2023 है और धीरे-धीरे मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने लगा है। हालांकि अभी भी देश के कई हिस्सों में छिटपुट से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो रही है। इसी कड़ी में आज भी मौसम विभाग (IMD) के आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है।

दरअसल पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र पर बना हुआ है। जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसके कारण देश के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झरखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्य और तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर आंधी, तूफान के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

इसके साथ ही दक्षिण भारत के कई जगहों पर भी आज तेज बारिश की संभावना है। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गोवा, कोंकण के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है।

– विज्ञापन –

 

Weather Update Today निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज शुक्रवार 15 सितंबर को देश के कई हिस्सों में छिटपुट तो कुछ जगहों पर मध्यम तो कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
  • पूर्वोत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना है।
  • छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना, कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
  • उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *