Weather Update: Delhi-NCR में कोहरे की चादर, तेज हवाओं से प्रदूषण हुआ कम, जानें अपडेट

Weather Update: आने समय में हल्का कोहरा पूरी राजधानी में छाया रहेगा, वहीं दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. 15 दिसंबर के बाद से ठंड बढ़ने के आसार बने हुए हैं।

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 06 Dec 2023, 07:41:36 AM
Weather Update

Weather Update (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

Weather Update: राजधानी में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है. इस बीच ठंड बढ़ने के आसार हैं. बुधवार को सुबह के तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं वातावरण में कोहरा छाया रहा. ऐसे में कई जगहों पर दृश्यता का स्तर घटकर मात्र 750 मीटर ही रह गया. मंगलवार की तरह आज भी पूरे दिन हल्की धूप रहने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 25.4 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हवा में नमी का स्तर 100 से 63 प्रतिशत रहा.

राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी परेशानी प्रदूषण है. इससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है. नॉर्थ-वेस्ट दिशा से चलीं तेज हवाओं से राजधानी को न सिर्फ प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. वहीं कई दिनों बाद तेज धूप के साथ लोगों को आसमान साफ दिखाई दे रहा है. आसमान में विजिबिलिटी का स्तर बेहतर है. मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार पहाड़ों पर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस खत्म हो गया है. इसके बाद से हवाओं की रफ्तार तेज हो गई है.  इस कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. 

प्रदूषण का स्तर अब खराब वर्ग में देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली एक्यूआई 297 रहा. हवा में मुख्य प्रदूषक पीएम 2.5 ही रहा. 17 जगहों पर एक्यूआई बेहद खराब और  18 जगहों पर यह खराब रहा.




First Published : 06 Dec 2023, 07:32:32 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *