शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क एवं ड्राई रहा. दोपहर में आंशिक बादल छाए रहे. वही, रविवार की बात करें तो राज्य के मध्य व दक्षिण भाग में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बारिश से भारत इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में थोड़ी बहुत खलल पड़ सकती है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के कारण आज कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी जाएगी. कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के कारण सुबह आंशिक बादल छाए रहेंगे व दोपहर में हल्की बारिश के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
वहीं, बारिश की बात की जाए तो धनबाद, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम व सिमडेगा में हल्के मध्य दर्जे की बारिश देखी जाएगी. बारिश के साथ-साथ आंशिक बादल भी छाए रहेंगे. जिस वजह से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे दिन में भी लोगों को थोड़ा ठंड महसूस हो सकती है.
यहां वज्रपात के लिए अलर्ट
वहीं, कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जैसे देवघर, गुमला, गोड्डा , साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रांची, रामगढ़, खूंटी, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां. मौसम विभाग ने इन जिलों में लोगों को वज्रपात से खास सचेत रहने की चेतावनी दी है. इस दौरान कोशिश करें कि घर पर रहें और बाहर हैं तो कोई सुरक्षित स्थान का शरण लें.
.
Tags: Jharkhand weather News, Local18, Rain alert, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 09:14 IST