लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के कई इलाकों में आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं. वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका है. वहीं, मध्य छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, उत्तर छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्षा होगी.
बता दें कि, राज्य में 10-12 दिनों के बाद एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हुआ है. मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुगा, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर तथा बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की आशंका जताई है.
छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के चलते लोग गर्मी और उमस से परेशान थे. वहीं, किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित थे. लेकिन एक बार से बारिश होने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
15 सितंबर को इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 15 सितंबर को मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम तथा राजनांदगांव जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और वज्रपात होने की आशंका बताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही, प्रदेश के जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर तथा नारायणपुर जिले में भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
.
Tags: Chhattisgarh news, IMD forecast, Local18, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 10:37 IST