Weather Update : छठ व्रतियों पर भगवान भास्कर मेहरबान, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

सच्चिदानंद/पटना : आज छठ पूजा का तीसरा दिन है. इस दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसको लेकर मौसम भी छठ व्रतियों के पक्ष में है. आज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. आज यानि कि रविवार को बिहार का आसमान आधिकांश हिस्सों में साफ रहेगा. वहीं पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे. सुबह में धुंध देखने को मिलेगी.

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष कुमार के अनुसार सुबह के समय राज्य के अधिकांश हिस्सों में धुंध छाए रहने की संभावना है. वहीं आज का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा आज का तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सांयकालीन अर्घ्य है के मौके पर पटना में सूर्यास्त 5:00 बजे होगा. इसके साथ ही आज राजधानी में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं 20 नवंबर को दूसरे अर्घ्य के दिन सूर्योदय 06:10 बजे होगा. पटना के अलावा बाकी जिलों के सूर्यास्त में मामूली अंतर देखने को मिलेगा.

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मैधिली का असर बिहार के पूर्वी भाग पर आंशिक रूप से पड़ेगा. इस वजह से पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, बांका, कटिहार, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा में आंशिक बादल देखने को मिलेगा. वहीं बाकी जिलों में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. कनकनी में कमी भी महसूस करने को मिलेगी.

कैसा रहा विगत 24 घंटा

पीछले 24 घंटों के दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 33°C मोतिहारी में दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 16.1°C सीतामढ़ी के पुपरी में दर्ज हुआ. सुबह के समय पटना, पूर्णिया, गया, भागलपुर, वाल्मीकीनगर समेत अन्य स्थानों पर धुंध छाया रहा. साथ ही अधिकतर जगहों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई है. फिलहाल तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *