Weather Update: गाजियाबाद में छाया घना कोहरा, 29 जिलों में जारी हुआ ठंड का अलर्ट 

विशाल झा / गाजियाबाद : शुक्रवार के बाद आज सुबह से ही गाजियाबाद में कोहरे की मोटी परत देखने को मिल रही है. कोहरे और कड़ाके की ठंड से गाजियाबाद कांप रहा है. जिसका असर शहर के बड़े बाजार और पार्को में भी देखने को मिल रहा है. भीषण कोहरे और सर्द हवाओं के कारण लोग मॉर्निंग वॉक पर जाने से बच रहें है. शहर के रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

कोहरे और ठंड का सीधा असर विमान और ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. शताब्दी और तेजस जैसी ट्रेंने भी देरी से चल रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में ठंड का अलर्ट जारी किया है. जिसमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा हाथरस,कासगंज, एटा,आगरा, फिरोजाबाद,मैनपुरी, इटावा औरैया, बरेली,पीलीभीत,शाहजहांपुर,संभल,बदायूं, जालौन हमीरपुर, महोबा, झांसी, गाजियाबाद, नोएडा,लखनऊ में दिन के समय भी लोगों को भारी गलन महसूस हो रही है.

हादसों का लगा रहता है डर
मोहन नगर बस अड्डे पर यात्री विजय कुमार ने बताया की सर्दियों के समय कोहरे के कारण हादसों का डर बना रहता है. सुबह-सुबह ट्रैक्टर और ट्राली काफी तेज रफ्तार में गुजरते है. इसलिए इस समय गाड़ी चालक को चारों इंडिकेटर के साथ चलना चाहिए. जब तक मजबूरी ना हो तब तक सुबह-सुबह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. इस कपकपा देने वाली सर्दी में बस अलाव का सहारा है.

Tags: Cold wave, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *