रांची. वसंत की समाप्ति और गर्मी के दस्तक देने के बाद झारखंड में फिर से ठंड ने वापसी कर ली है. यही कारण है कि लोग टोपी और गर्म कपड़े पहनकर घर से निकल रहे हैं. रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार रांची व इसके आसपास के जिलों में आंशिक बादल छाए रहने का असर तापमान पर भी देखने को मिला. गिरते तापमान की वजह से रात के वक्त ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा.
राज्य के पश्चिमी हिस्से पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के साथ-साथ मध्य व निकटवर्ती हिस्से कहीं-कहीं मेघ गर्जन और 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके साथ वज्रपात होने की आशंका है. रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो व खूंटी के अलावा दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां भी शामिल है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 21.3 मिमी पाकुड़ के लिट्टीपारा में रिकार्ड की गई, वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री जमशेदपुर का जबकि न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री लोहरदगा का रिकार्ड किया गया. राजधानी रांची की बात करें तो अधिकतम 26.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बादल छाए रहने के कारण आने वाले दिनों मे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसमें चार डिग्री तक वृद्धि की संभावना जताई गयी है.
.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 09:20 IST