Weather Update: उत्तर-पश्चिमी हवाएं लेकर आएंगी हल्की ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

Weather Update: North-westerly winds will bring mild cold

दिन में निकली धूप से परेशान युवती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं माहौल में हल्की ठंड लेकर आएंगी, लेकिन आसमान साफ रहेगा। सीएसए के मौसम विभाग का यह अनुमान है। समुद्र तल पर मौसमी गतिविधियां फिलहाल शांत रहेंगी। इससे मौसम में बहुत बदलाव के आसार नहीं हैं। गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति बढ़ी तो माहौल में दिन की गर्माहट कम हो गई और पारा कुछ नीचे आ गया।

मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अभी कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं है। आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने का अनुमान है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा है, लेकिन रात का न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। अधिकतम तामपान 24 और न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

तापमान

अधिकतम-24 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम-12.6 डिग्री सेल्सियस

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *