रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. झांसीवासियों अगर अभी तक आपने अपने गर्म कपड़े नहीं निकाले हैं तो अब उन्हें निकालने का समय आ गया है. इस सप्ताह से झांसी का तापमान और गिरेगा, जिससे ठंड और ठिठुरन बढ़ जाएगी. पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में यह गिरावट आ रही है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी और बढ़ेगी.इस पूरे सप्ताह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच जाएगा.इस वजह से लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा.
भरारी के कृषि विज्ञान केंद्र में लगी मौसम विभाग की इकाई के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पिछले 5 साल में 15 दिसंबर से पहले इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी.
अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य सिंह के अनुसार, अभी पहाड़ी पर बर्फबारी हो रही है. उसकी वजह से वहां की सर्द हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही हैं. यही कारण है जिसके चलते तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. अगले चार-पांच दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर पश्चिम दिशा से 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इस वजह से भी लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, UP news, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 12:45 IST