Weather Forecast: कहीं हुई बारिश तो कहीं गिरे ओले, झारखंड में बिगड़ा मौसम, येलो अलर्ट जारी

रांची. बारिश ने राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में ठंड का असर बढ़ा दिया है, वहीं दूसरी ओर शाम को हुई वर्षा ने रांचीवासियों की परेशानी बढ़ा दी है. वर्षा के बाद रांची के निचले हिस्से में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, खासकर बिरसा चौक, कडरू, हिंदपीढ़ी मधुकम समेत शहर के कई अन्य जगहों पर वर्षा के बाद जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी राज्य में कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है. रांची, खूंटी, रामगढ़ और बोकारो समेत कोल्हान और संथाल परगना के जिलों में बारिश की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों में 15 और 16 फरवरी को घना कुहासा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बंगाल से स्टे इलाकों में बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद विक्षोभ कमजोर हो रहा है. गुरुवार की शाम तक बादल छंट जाएंगे.

रांची में बुधवार शाम को सात बजे से ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के दौरान करीब 10 मिनट तक ओलावृष्टि हुई. छोटे से लेकर मध्यम आकार वाले ओला गिरने से फसल को काफी नुकसान पहुंचा, वहीं बारिश के साथ चलने वाली हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी धराशायी हो गये. रांची के धुर्वा इलाके में एक पेड़ 11 हजार वोल्ट के तार पर जा गिरा, जिसके कारण पुराना विधानसभा फीडर से बिजली बंद करनी पड़ी. तार टूटने के कारण धुर्वा इलाके के सेक्टर सहित नयासराय और आसपास के इलाके में अंधेरा पसर गया.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी राज्य में कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. ऐसे में राज्य के लोगों को 24 घंटे बाद ही मौसम में आए बदलाव से कुछ राहत मिलेगी.

Tags: Bad weather, Jharkhand Congress, Ranchi news, Weather Alert, Weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *