Weather: देश में सातवें नंबर पर सबसे प्रदूषित रहा मेरठ, AQI रहा 240, तापमान में आई गिरावट

Weather: Meerut remained seventh most polluted in the country, AQI was 240, temperature dropped

मेरठ में प्रदूषण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एनसीआर में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। मेरठ के एयर क्वालिटी इंडेक्स के लगातार बढ़ने से शहरवासियों की सेहत पर भी वार हो रहा है। बुधवार को देश में मेरठ सातवे नंबर पर सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल रहा। एक्यूआई स्तर 240 दर्ज किया गया। मेरठ के इलाकों की बात करें तो पल्लवपुरम सबसे अधिक प्रदूषित रहा।

एनसीआर में सर्दियों में बढ़ने वाले एक्यूआई स्तर पर लगाम लगाने के लिए ग्रेप सिस्टम पहले ही लागू कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पर काबू नहीं पाया जा सका है।

लगातार स्तर बढ़ने से शहरवासियों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-शाम की सैर करने को लेकर चिकित्सक भी मना कर रहे हैं। वहीं, लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। दिन ढलते ही शहर पर धुंध की चादर भी छाने लगी है।

यह भी पढ़ें: चांदी सी चमकी जैनब: कभी ट्यूशन के नहीं थे रुपये, आर्थिक तंगी न डिगा पाई हौसला, अब जीत रहीं मेडल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *