Weather: आज रात से बुंदेलखंड और पश्चिमी UP में बारिश के आसार, घने कोहरे का भी अलर्ट; अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम

UP Weather Today Rain Chances Of Rain In Bundelkhand and Western UP from tonight

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार को दिन का तापमान चढ़ा, लेकिन रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां पारा में पांच डिग्री के आसपास की गिरावट दर्ज की गई है। गलन और कोहरे से लोग अभी भी परेशान हैं। 

इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार रात से बुंदेलखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आठ जनवरी की रात से प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, नौ जनवरी को लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार दिख रहे हैं।

उरई में 5 डिग्री गिरा न्यूनतम पारा

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उरई में न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा। यहां पर रविवार के 10.2 डिग्री की अपेक्षा तापमान 5.6 डिग्री दर्ज हुआ। बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में पारा 10 से नीचे रहा। 

दिन को कई इलाकों में धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की और पारा 20 डिग्री से ऊपर तक पहुंचा। कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुर्सतगंज, हमीरपुर में पारा 21 से 22 के बीच रहा।

कोहरे को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत


सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में अत्यधिक घना कोहरा हो सकता है। जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, अमरोहा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास कोहरे को लेकर लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *