WC 2023 में ODI शतकों के अलावा टूट सकता है सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड

हाइलाइट्स

सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट
किसी WC में सर्वाधिक रन (673) का रिकॉर्ड भी है सचिन के नाम
इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं डिकॉक या विराट

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023)धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है.टूर्नामेंट में 5 नवंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के मैच में क्रिकेटप्रेमियों ने विराट कोहली (Virat Kohli) को महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (49) के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए देखा.अब वे इसी टूर्नामेंट में ‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’ के इस रिकॉर्ड के टूटने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. हर किसी को उम्‍मीद है कि भारतीय टीम के अगले मैचों में ‘किंग कोहली’ ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे.

इस वर्ल्‍डकप में सचिन के वनडे में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड के अलावा एक और बड़े रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है. यह रिकॉर्ड है किसी एक वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक रन बनाने का. सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 के 11 मैचों में 61.18 की औसत से में 673 रन बनाए थे. माना जा रहा है कि सचिन का यह रिकॉर्ड भी इस बार टूट सकता है.दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)और भारत के विराट कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका और भारत, दोनों ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं.

डिकॉक की बात करें तो उन्‍होंने वर्ल्‍डकप 2023 के आठ मैचों में अब तक 68.75 के औसत

WC में अफगानिस्‍तान के लिए शतक बनाने वाले पहले बैटर बने इब्राहिम जादरान

से 550 रन बनाए हैं. सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए डिकॉक को 124 रनों की दरकार है.डिकॉक के इसके लिए अधिकतम तीन मैच (द.अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में) मिलेंगे. दक्षिण अफ्रीका टीम को अपना अगला मैच 10 नवंबर को अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेलना है, इसके बाद टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी, इसमें जीत हासिल करने की स्थिति में उसके पास अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में फाइनल खेलने का मौका होगा.

‘आखिर के 5-6 ओवर में विराट कोहली धीमे हो गए थे’, शतकीय पारी पर गौतम गंभीर की दो टूक 

रनों के मामले में डिकॉक के बाद विराट दूसरे स्‍थान पर हैं, उन्‍होंने आठ मैचों में 108.60 के औसत से 543 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं.सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ‘किंग कोहली’ को 131 रन की जरूरत है.डिकॉक की तरह ही विराट के पास भी इसके लिए अधिकतम तीन मैच होंगे. टूर्नामेंट में अब तक अपने आठों मैचों में जीती भारतीय टीम को अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से खेलना है.टीम इसके बाद अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी और इसे जीतने की स्थिति में फाइनल खेलेगी.

Tags: Quinton de Kock, Sachin tendulkar, Virat Kohli, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *