हाइलाइट्स
द. अफ्रीका अकेली टीम, जिसका कोई बैटर 0 पर आउट नहीं हुआ
अन्य 9 टीमों का कोई न कोई बैटर 0 पर आउट हो चुका है
पांच मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है द. अफ्रीका
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023)में अब तक 29 मैच हो चुके हैं. टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की भारतीय टीम (Team India )के अलावा अब तक किसी टीम ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह है दक्षिण अफ्रीका(South Africa Team).इस टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.तेंबा बावुमा की टीम ने अपने अभियान में पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका पर जीत दर्ज की है जबकि नीदरलैंड्स से उसे अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को छोड़ दें तो अन्य प्रतिद्वंद्वियों को उसने बड़े अंतर से मात दी है.दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को 149, इंग्लैंड को 229 रन, ऑस्ट्रेलिया को 134 रन और श्रीलंका को 102 रन से शिकस्त दी है.
वर्ल्डकप 2023 के अपने इस अभियान के दौरान दक्षिण अफ्रीका अब तक ऐसी इकलौती टीम है जिसका कोई बैटर 0 पर आउट नहीं हुआ है. टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य नौ टीमों का कोई न कोई बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हो चुका है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कगिसो रबाडा और केशव महाराज के स्कोर के आगे जरूर 0 रन का स्कोर दर्ज था लेकिन ये दोनों बैटर नाबाद रहे थे.
‘पाकिस्तान खराब खेला, कप्तान दोषी नहीं, बाबर के बचाव में उतरे भारतीय दिग्गज
इस वर्ल्डकप में श्रीलंका के महीश तीक्षणा, अफगानिस्तान के नवीन उल हक,नीदरलैंड्स के पॉल वान मीकरेन और बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंतो ऐसे बैटर हैं जो अब तक दो-दो बार 0 पर आउट हो चुके हैं. इस टूर्नामेंट में 0 पर आउट होने वाले दिग्गज बैटरों में भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन व श्रेयस अय्यर के अलावा इंग्लैंड के जो रूट व बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे व विल यंग और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, अलेक्स कैरी व मिचेल मार्श भी शामिल हैं.
‘सर्जरी की जगह…’, WC में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर की खरी-खरी
ओवरऑल रिकॉर्ड एस्टल और एजाज के नाम
समग्र रूप से देखें तो वर्ल्डकप में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड और नाथन एस्टल और पाकिस्तान के एजाज अहमद के नाम पर हैं, ये दोनों पांच-पांच बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
.
Tags: South Africa Cricket, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 20:39 IST