हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने आखिरी वनडे में मेजबानों को 7 विकेट से हराया
हेनरी निकोल्स को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश (NZ vs BAN) को उसके घर में वनडे सीरीज में हराकर वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों का नमूना पेश किया है. लॉकी फर्ग्यूसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे वनडे में मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली. सीरीज का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था. कीवियों ने 15 साल बाद बांग्लादेश में मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. मैच विनिंग पारी खेलने वाले विल यंग को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि हेनरी निकोल्स ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने.
बांग्लादेश की ओर से रखे गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 34. 5 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर विल यंग (Will Young) ने 80 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए जबकि हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. निकोल्स ने 86 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का लगाया. फिन ऐलन 28 रन बनाकर आउट हुए वहीं विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने नाबाद 23 रन की पारी खेली.
शंटो की कप्तानी पारी बेकार
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उसकी पूरी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 34. 3 ओवर में 171 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बांग्लादेश की ओर से कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली. महमूदुल्लाह 21 रन बनाकर आउट हुए. कीवी टीम की ओर से एडम मिल्ने ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
.
Tags: New Zealand vs Bangladesh
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 21:10 IST