Watch Video: पुलिसवाला बना भगवान, सुझबूझ से बचाई शख्स की जान, परिवार बोला- जिदंगी भर रहेगा अहसान

Watch Video Police Officer Saved Youth Life Giving CPR In Baran: राजस्थान के एक पुलिस अधिकारी इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रशंसा के पात्र बने हुए हैं। वजह है हार्ट अटैक से बेहोश हुए व्यक्ति को सीपीआर देकर उसकी जान बचाना। उसके इस बहादुरी और सुझबूझ भरे काम के बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने उन्हें बधाई दी है। पुलिस उन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित भी करेगी।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार मामला बारां का है। बारां में जलझूलनी एकादशी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था। इस कारण आरपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे। इस दौरान अचानक धर्मादा चौराहे पर एक 25 साल के युवक को हार्ट अटैक आ गया और वह जमीन पर गिर गया।

सुझबूझ से बच गई जान

जैसे ही युवक जमीन पर गिरा तो आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। आरपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा को इस बारे में पता चला वे दौड़कर वहां पहुंचे। मीणा ने बेहोश हुए व्यक्ति को सीपीआर देना शुरू कर दिया। करीब 2 से 3 मिनट तक सीपीआर देने के बाद युवक की नब्ज दोबारा चलने लगी। उसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

आरपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा की सुझबूझ की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई। इस काम के उन्हें डीजीपी उमेश मिश्रा ने बधाई दी। उन्हें पुलिस द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। युवक के परिजनों ने पुलिस अधिकारी से कहा कि परिवार आपका जिदंगी भर अहसानमंद रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *