Watch Video: ‘जो करना है कर लो, बुला लो दारोगा को…’ पशु की बलि दे रहे शख्स का युवती ने किया विरोध तो देने लगा धमकी

Watch Video Man Sacrifice Animal Girl Protested In Kanpur: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स खुलेआम पशु की बलि का दे रहा था। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती इस बलि का विरोध कर रही है। वह उस शख्स से कहती है कि यह कैसी पूजा है? किसी जानवर को पूजा के नाम मारा जा रहा है। इतना ही नहीं शख्स युवती को धमकी देते हुए वहां से जाने को कहता है। वीडियो में शख्स अपना नाम ललित वर्मा बताता है।

पशु बलि से कुल देवी खुश होती है

बता दें कि वायरल वीडियो कानपुर के नौबतस्ता थाना क्षेत्र का है। यहां एक सुअर के बच्चे की खुलेआम बलि दे दी गई। इस पर स्थानीय युवती ने इसका जमकर विरोध किया। जानकारी के अनुसार यह बलि धार्मिक मान्यता को लेकर दी जा रही थी। पासी समाज के लोग कई वर्षों से पशु की बलि देकर पूजापाठ करते हैं। समाज की मान्यता है कि पशु की बलि देने से कुल देवी खुश होती हैं। इतना ही नहीं पासी समाज के लोगों को मानना है कि बलि देने से उसकी कुलदेवी महामारी से बचाती हैं।

पुलिस कर रही जांच

वहीं इस मामले में नौबस्ता के एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पशुबलि से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में एक युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *