Annamalai On Udayanidhi: सनातन धर्म को बीमारी बताकर इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान करने वाले सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन लगातार विरोध का सामना कर रहे हैं। तमिलनाडु के वाइस प्रेसीडेंट अन्नामलाई ने उनको दक्षिण भारत का पप्पू करार दिया है। अन्नामलाई ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी उत्तर भारत के पप्पू हैं वैसे ही उदयनिधि दक्षिण भारत के पप्पू हैं।
Rahul Gandhi is North Indian Pappu; Udayanidhi Stalin is South Indian Pappu: Annamalai
Without mincing his words, Annamalai has lashed out at Udayanidhi Stalin once again. He said that what Rahul Gandhi is to North India, Udayanidhi Stalin is to South India. He added that he has… pic.twitter.com/xSjrS0QFA0
— Anand #IndianFromSouth (@Bharatiyan108) September 5, 2023
– विज्ञापन –
तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए अन्नामलाई ने उदयनिधि पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जूनियर स्टालिन ने सनातन के बारे में ठीक वैसे ही कहा है जैसे राहुल गांधी ने मोदी कम्यूनिटी के बारे में की थी। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसे ही बोलते रहे हैं तो इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस स्वयं उदयनिधि के भाषण का विरोध कर रही है।