आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. लंबे इंतजार के बाद वीटीआर में जंगल सफारी का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने को है. दरअसल, 20 अक्टूबर से पर्यटक बिहार के इकलौते टाइगर रिज़र्व वाल्मिकी में जंगल सफारी का मज़ा फिर से ले सकते हैं. इसके लिए वन विभाग ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें कि बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही 26 जून से सफारी को बंद कर दिया गया था. साथ हीं बोटिंग सेवा भी बंद थी. इसके बावजूद पर्यटक जंगल का दीदार करने के लिए लगातार वाल्मिकी नगर का रुख करते रहे. अब बरसात का मौसम खत्म हो चुका है और जंगल के क्षतिग्रस्त रास्तों की मरम्मत कर दिया गया है. वहीं, 20 अक्टूबर से सफारी को फिर चालू करने का फैसला लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में हीं पर्यटकों में बुकिंग करना शुरू कर दिया है.
वीटीआर के चीफ ऑफ फॉरेस्ट के सामणि ने बताया कि इस बार पर्यटकों को विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. बात चाहे सफारी की हो या फिर बोटिंग और एकोमोडेशन की. इस बार पर्यटक हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ बेहद आसानी से उठा सकेंगे. बता दें कि वीटीआर क्षेत्र दो भागों में बंटा है. डिवीजन एक में मंगुराहा, गोवर्धना तथा राघिया शामिल है. वहीं, डिवीजन दो में वाल्मिकी नगर, मदनपुर, गनौली, चिउटाहां और हरनाटांड़ शामिल है. पर्यटक किसी भी डिविजन में एकोमोडेशन के साथ-साथ सफारी का भी आनंद ले सकते हैं. खास बात यह है कि आप इसकी बुकिंग घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको www.valmikitigerreserve.com की साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग ऑप्शन को चुनना होगा.
100 रूपए में पर्यटक बेड की करा सकेंगे बुकिंग
विभाग के कर्मियों ने बताया कि एकोमोडेशन के लिए सबसे बेहतरीन रूम की कीमत 1680 रूपए प्रति दिन है. ये आपको डिवीजन दो के वाल्मिकी नगर और डिवीजनएक के मंगुराहा में उपलब्ध है. ठीक इसके विपरित सबसे कम कीमत वाले एकोमोडेशन में डार्मेट्री की सुविधा है. जिसमें आप प्रतिदिन महज़ 100 रूपए देकर एक बेड ले सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि शहर की भीड़-भाड़ से दूर, जंगल में रात गुजारने के लिए आपको महज़ हज़ार रुपए खर्च करने होंगे. हज़ार रुपए की लागत में आप डिवीजन टू के वाल्मिकी नगर में बंबू हट और ट्री हट को भी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप वाल्मिकी विहार प्रीमियर में 1500 और स्टैंडर्ड में 1000 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 21:11 IST